निरीक्षण के नाम पर भयादोहन करना बंद करें शिक्षा पदाधिकारी

लखीसराय । शनिवार को समाहरणालय परिसर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लखीसराय शाखा के बैनर तले जिले के नियोजित शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया। संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुंदन की अध्यक्षता में आयोजित धरने में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र से काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। संचालन संदेश पटेल ने किया। जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने कहा कि जिले के प्रारंभिक नियोजित शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बावजूद इसके शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण के नाम पर भयादोहन किया जा रहा है। प्रधान सचिव के आदेश के विरुद्ध जिले के शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों का वेतन बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। धरना के माध्यम से शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य कई मामलों को उठाया। धरना के माध्यम से संघ के जिला अध्यक्ष के साथ जिला सचिव सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से मिलकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के नाम 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। संघ नेताओं ने सरकार से हड़ताल अवधि का वेतन समानुपाती रूप से सभी प्रखंडों का एक साथ करने, नवंबर, दिसंबर 2020 एवं जनवरी 2021 के वेतन भुगतान के लिए अविलंब राशि का आवंटन करने, बकाया वेतन, अंतर वेतन, प्रशिक्षित अंतर वेतन, मातृत्व अवकाश भुगतान की राशि का आवंटन करने, अप्रशिक्षित शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई के आदेश को निरस्त करने, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शिक्षकों को निजी लोन की सुविधा प्रदान कराने, ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों को समानुपाती रूप से समन्वयक द्वारा राशि का भुगतान करने, विद्यालय निरीक्षण के नाम पर शिक्षा पदाधिकारी द्वारा वेतन बंद की कार्रवाई पर रोक लगाने एवं भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में नियोजित शिक्षकों के वेतन जमा व निकासी के लिए अलग से काउंटर खोलने की मांग की है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार