वार्ड पार्षद पति समेत लॉटरी विक्रेता गिरफ्तार

छपरा। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार स्थित एक वार्ड पार्षद पति के टेलरिग दुकान स्टार टेलर्स पर लॉटरी का टिकट बेचे जाने का खुलासा हुआ है। भगवान बाजार थाना पुलिस ने स्टार टेलर्स दुकान पर छापेमारी कर वहां से 42 हजार रुपये नकद एवं 78 पीस लॉटरी के टिकट के साथ स्टार टेलर्स दुकानदार वार्ड-7 के पार्षद पति रामबाबू सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दूसरा युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के टक्कर मूलनिवासी चिटू कुमार बताया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस दुकान पर वर्षों से लॉटरी टिकट बेचे जाने का गोरखधंधा चल रहा था। वहीं इस गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना पुलिस ने दुकान पर रात्रि में उस समय छापा मारा जब दुकान बंद किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने पार्षद पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि पूछताछ के दौरान टिकट बेचने वाले ने यह स्वीकार किया है कि वह दुकानदार के इशारे पर उनके दुकान पर 400 रुपया प्रतिदिन लेकर लॉटरी का टिकट बेचा करता है। इस दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।


इस मामले में अध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुदरी बाजार स्थित है स्टार टेलर दुकान पर छापा मारा गया तो दुकानदार वार्ड पार्षद पति रामबाबू एवं उसके एक कर्मी चिटू कुमार को करीब 42 हजार रुपये एवं 78 पीस लॉटरी के टिकट के साथ दबोचा गया है। गिरफ्तार दोनों लॉटरी के धंधेबाजों को जेल भेजा जा रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार