गौहरा ने नदौल को हरा ट्राफी पर कब्जा जमाया

अरवल। रॉयल ब्लू क्रिकेट लीग सीजन फोर का फाईनल मैच रविवार को शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के खेल मैदान में खेला गया। फाईनल मैच गौहरा व नदौल के बीच आयोजित किया गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नदौल की टीम ने 171 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य के पीछा करने उतरी गौहरा की टीम ने 11 ओवर में ही एक विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीतने में कामयाब हो गया। गौहरा की ओर से मनीष कुमार ने धुंआधार पारी खेलते हुए 100 रन बनाया। आयोजको ने मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।

विजेता टीम को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरसद करीम, थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह व सोनी मुखिया ने संयुक्त रूप से ट्राफी व बीस हजार रुपया का चेक व उपविजेता टीम ट्राफी व दस हजार रुपया का चेक प्रदान किया। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि किसी राष्ट्र की शक्ति युवा से पहचानी जाती है। इस लिए युवा वर्ग अपनी सकारात्मक सोंच के साथ आगे बढ़े। उन्होंने युवाओ को अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्य में लगाने की बात कही। ग्रामीण क्षेत्र प्रतिभाओं से भरी पड़ी है सिर्फ उन्हें उचित मागदर्शन की आवश्यकता है। युवा अपने प्रतिभा के बल पर क्षेत्र व समाज का नाम रौशन कर सकते है। उन्होंने लीग के आयोजक को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने का काम करते है।समारोह की अध्यक्षता आयोजक आदिल मल्लिक ने की। इस मौके पर कफील मल्लिक, जावेद अहमद, गौहरा मल्लिक, नदीम मल्लिक, समिमुल हक भी उपस्थित थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार