मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक रहें मतदाता : डीएम

लखीसराय । सोमवार को मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में समारोह पूर्वक राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी सुशील कुमार, एडीएम मु. इबरार आलम, डीडीसी अनिल कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सभी वरीय पदाधिकारी एवं नए मतदाता मौजूद थे। वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सबों ने भारत निर्वाचन आयोग प्रमुख का संवाद सुना। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.. की सामूहिक शपथ दिलाई। इसके बाद डीएम ने सबसे पहले नए वोटर राकेश कुमार, रीमा कुमारी, आयशा जहां, एसपी ने नीतीश आंनद, निखिल आंनद, डीडीसी ने मुन्ना कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, राहुल राज को इपिक कार्ड वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने युवाओं से आग्रह किया कि वे भारत को मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने के लिए जागरूक हों तथा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। डीएम ने आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में सजग और संवेदनशील प्रतिनिधि को चुनने की अपील जिले के मतदाताओं से की। डीएम ने चुनाव के दौरान मीडियाकर्मियों की सकारात्मक सहयोग मिलने की भी बात कही। एडीएम ने कहा है डीएम और एसपी के कुशल नेतृत्व और टीम वर्क से जिले में चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। इस मौके पर डीएम ने एसपी सुशील कुमार, एडीएम, डीडीसी, एसडीओ, डीसीएलआर, एसडीपीओ रंजन कुमार, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, डीपीआरओ, डीपीओ आइसीडीएस, वरीय उपसमाहर्ता प्रेमलता, सहित कुल 90 पदाधिकारियों और कर्मियों को चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र और मीडियाकर्मियों को कलम डायरी देकर सम्मानित किया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार