अब इंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों को सताएगा कोरोना का डर

लखीसराय । कोरोना काल ने पहले पढ़ाई खत्म कर दी। अब बिना पढ़ाई इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है। परीक्षार्थियों को कोरोना का डर सताएगा। एक फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होगी। इसकी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरी कर गई है। पूरी परीक्षा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ली जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा देनी होगी। इसके लिए इस बार परीक्षा केंद्र की संख्या भी बढ़ा दी गई है। कई निजी विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। वहीं प्रखंड मुख्यालय में भी केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। जिले में 16 हजार 555 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगे। इंटर परीक्षा में विज्ञान संकाय के 10,410, कला में 6,045 एवं वाणिज्य के 140 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बुधवार को डीईओ संजय कुमार सिंह ने केआरके उवि में सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक के साथ एक बैठक कर परीक्षा तैयारी की समीक्षा की गई। गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव जिलाधिकारी के साथ परीक्षा को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिग से समीक्षा करेंगे। ---


परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या
आर. लाल कॉलेज लखीसराय - 1,037 परीक्षार्थी केएसएस कॉलेज लखीसराय - 642 परीक्षार्थी केआरके उवि लखीसराय - 781 परीक्षार्थी पुरानी बाजार उवि लखीसराय - 707 परीक्षार्थी श्री दुर्गा बालक उवि लखीसराय - 666 परीक्षार्थी श्री दुर्गा बालिका उवि लखीसराय - 520 परीक्षार्थी राजकीय हसनपुर उवि लखीसराय - 567 परीक्षार्थी नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय - 851 परीक्षार्थी बालिका विद्यापीठ विद्याभवन ऊपरी तल - 875 परीक्षार्थी बालिका विद्यापीठ विद्याभवन निचली तल - 804 परीक्षार्थी बालिका विद्यापीठ विद्याभवन मध्य तल - 1,032 परीक्षार्थी डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय - 1,084 परीक्षार्थी श्री रामेश्वर उवि बालगुदर - 530 परीक्षार्थी पॉलिटेक्निक कॉलेज मुख्य भवन - 976 परीक्षार्थी उवि हलसी - 407 परीक्षार्थी प्लस टू उवि कैंदी सिंहपुर - 504 परीक्षार्थी राजकीय उवि बड़हिया - 354 परीक्षार्थी
महिला कॉलेज बड़हिया - 656 परीक्षार्थी प्रोजेक्ट कन्या उवि सूर्यगढ़ा - 813 परीक्षार्थी संत मैरी इंगलिश स्कूल सूर्यगढ़ा - 387 परीक्षार्थी जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा - 652 परीक्षार्थी पब्लिक उवि सूर्यगढ़ा - 652 परीक्षार्थी महिला विद्या मंदिर उवि लखीसराय - 873 परीक्षार्थी
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार