नगर बस सेवा के लिए डीटीओ ने की बस मालिकों के साथ बैठक

जमुई। जिले में नगर बस सेवा प्रारंभ करने को लेकर बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में बस मालिकों की बैठक हुई। बैठक में नगर बस सेवा प्रारंभ करने को लेकर कई अहम पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने बताया कि जिले में बस स्टैंड को छोड़कर जिले में अन्य कई जगहों से मनमाने ढंग से बस खुलती है जो सरासर नियमों का उल्लंघन है। सभी बस जिले के निर्धारित बस स्टैंड झाझा, महिसौड़ी और सिकंदरा बस स्टैंड से ही खुलेगी। उन्होंने सभी बस मालिकों से कहा कि स्टैंड से खुलने वाली बसों की समय सारिणी नगर परिषद को अविलंब उपलब्ध कराया जाए और जगह जगह पर समय सारणी को चिपकाया जाए। उन्होंने नगर में बस सेवा चालू करने पर जोर देते हुए कहा कि बिहार के कई जिलों में नगर बस सेवा चालू है, लेकिन इतना पुराना जिला होने के बाद भी जिले में अब तक नगर बस सेवा चालू नहीं हो सका है। जिले में बस सेवा प्रारंभ करने के लिए उन्होंने जिले के बस मालिकों से जल्द पहल करने की बात कही। बैठक में नगर बस सेवा के लिए पांच बस मालिक तैयार हुए। इसके लिए रोड परमिट, बस स्टॉप आदि पर विचार विमर्श किया गया। बस मालिकों ने एक स्वर में कहा कि बसों के कागजात ठीक कर उम्मीद है कि एक मार्च से नगर सेवा चालू हो जाएगी।बस सेवा मलयपुर से जमुई होते हुए सिकंदरा और मलयपुर से जमुई बोधवन तालाब होते हुए खैरा तक नगर बस सेवा शुरू होगा। नगर बस सेवा चालू करने में बस मालिक तारकेश्वर कुमार, गोलू कुमार, प्रसन्नजीत कुमार, राजीव कुमार, प्रभास कुमार ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बस मालिकों ने टैक्स संबंधित समस्या को डीटीओ के समक्ष रखा गया। बस मालिकों की समस्याओं पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सारी समस्याओं पर विचार किया जा रहा है। जिले में बस मालिक की तरफ से जो समस्याएं आ रही है इसका जल्द निदान किया जाएगा। बैठक में एजाज अहमद, तारकेश्वर कुमार, गोलू कुमार, प्रसन्नजीत कुमार, राजीव कुमार, प्रभात कुमार सहित दर्जन भर बस मालिक बैठक में उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार