उर्दू मकतब में घंटों लहराता रहा उल्टा तिरंगा

जमुई। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां गुरु ने ही उल्टा झंडा फहरा दिया और घंटों देर तक उल्टा झंडा लहराता रहा। इस विद्यालय में दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह उल्टा झंडा लहरा दिया गया था। शाम तक उल्टा झंडा ही लहराता रहा था। एक बार फिर उल्टा झंडा फहराने की घटना से लोग मर्माहत हैं। मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उर्दू मकतब गौरा का है। जहां सुबह झंडोत्तोलन किया गया। मकतब में अन्य शिक्षक की मौजूदगी में प्रभारी इसरार हैदर अंसारी ने उल्टा झंडा फहरा दिया। ताज्जुब की बात तो यह है कि झंडोत्तोलन के बाद भी मकतब प्रबंधन को उल्टा झंडा फहराए जाने का तनिक भी एहसास नहीं हुआ। आराम से जलेबियां बांट स्कूल में ताला लगा निकल लिए। जब किसी सज्जन की उल्टे झंडे पर नजर पड़ी तो उसका वीडियो और फोटो वायरल होने लगा। आनन-फानन में बात प्रखंड प्रशासन तक पहुंचाई गई। लापरवाही का आलम यह है कि घंटों तक प्रखंड प्रशासन भी लापरवाह बना रहा और सभी कार्रवाई की बात तक ही सिमटकर रह गई। दोपहर के 1:00 बजे तक उल्टा झंडा उतारने की कार्रवाई नहीं हो पाई थी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन ने कहा कि संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह देश के अपमान का मामला है। बीडीओ अतुल कुमार एवं थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने शिक्षा विभाग से लिखित सूचना मिलने पर उचित कार्रवाई किए जाने की बात बताई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उल्टा झंडा फहराए जाने के मामले में संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक इसरार अंसारी ने कहा कि भूलवश उल्टा झंडा फहरा दिए जाने की घटना हुई है। संज्ञान में आते हैं सीधा कर फराया गया।

नगर बस सेवा के लिए डीटीओ ने की बस मालिकों के साथ बैठक यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार