इसुआपुर में चंवर से नर कंकाल बरामद, सनसनी

छपरा। सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित चंवर से मंगलवार को एक नर कंकाल बरामद किया गया है। नर कंकाल बरामद किए जाने की सूचना शीघ्र ही आग की तरह गांव में फैल गई। जिससे सनसनी मची हुई है। नर कंकाल बरामद किए जाने के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। नर कंकाल की जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है। इस दौरान छपरा सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राम एकबाल प्रसाद के द्वारा डॉक्टर एचएन प्रसाद, डॉक्टर एसडी सिंह एवं डॉक्टर रंजन कुमार के तीन सदस्य बोर्ड का गठन किया गया। जांच के बाद मेडिकल बोर्ड ने कंकाल को एफएसएल पटना भेज दिया। क्षेत्र में हत्या है या आत्महत्या की बात को लेकर चर्चा है। इसको सुलझाने में पुलिस भी उलझ गई है। फिलहाल नर कंकाल के साथ मिले कपड़ों के अनुसार यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी युवती का शव हो सकता है। क्योंकि कंकाल के साथ सलवार और शमीज भी बरामद किया गया है। बताते चलें कि बाढ़ के दौरान इसुआपुर थाना क्षेत्र के चंवर का इलाका पूरी तरह जलमग्न था। बाढ़ का पानी घटने के बाद धीरे-धीरे चंवर में पानी सूख गया। इसी बीच गांव के युवक चंवर में क्रिकेट खेलने गए थे। क्रिकेट खेलने के दौरान उनका बॉल एक झाड़ी में चला गया। इस दौरान बॉल लेने पहुंचे युवक ने झाड़ी में नर कंकाल देकर इस बात की सूचना अन्य खिलाड़ियों को दी। जिसके बाद इस बात की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गए हैं। इस बात की सूचना इसुआपुर थाना को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। जहां तीन सदस्यीय मेडिकल टीम के द्वारा उसे एफएसएल, पटना भेजा गया है। इस मामले में इसुआपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वह नर कंकाल किसी युवती का प्रतीत होता है। क्योंकि कंकाल के साथ सलवार और शमीज भी पाया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बाढ़ के दौरान वह युवती अथवा महिला पानी में डूबी होगी और झाड़ी में फंस कर शव के डीकंपोज होने के बाद कंकाल बच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही नर कंकाल के एफएसएल रिपोर्ट पर पुलिस की निगाहें टिकी हुई है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार