आदेश के एक माह बाद भी नहीं मिली जांच रिपोर्ट

मधुबनी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी लालिमा ने बिहार शिक्षा परियोजना, मधुबनी के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। प्राइवेट इंस्टीच्यूट एंड स्कूल एसोसिएशन, मधुबनी के अध्यक्ष एवं जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी निवासी मनीष कुमार ने सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के विरुद्ध अनियमितता बरतने, धांधली करने एवं कार्यालय प्राप्ति पत्रांक और दिनांक में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को पत्र भेजा था। इसी पत्र के आलोक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है। शिकायती पत्र में वर्णित आरोपों की जांच कर वस्तुस्थिति से संबंधित जांच रिपोर्ट शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराते हुए परियोजना कार्यालय को भी अवगत कराने का निर्देश राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। हालांकि, आदेश के एक माह बाद भी शिकायतकर्ता को जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया गया है। शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने उक्त मामले से संबंधित वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को पत्र भेजकर जांच प्रक्रिया को त्वरित गति से निष्पादित कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि दो वर्षों से पहले मांगी गई सूचना अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जबकि सूचना उपलब्ध कराने के लिए एक वर्ष पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी आदेश पारित किया था। तीन वर्षों से वे अनियमितता एवं धांधली संबंधी शिकायत करते आ रहे हैं। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा डीईओ को जांच का आदेश दिए एक माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी आरोपों की जांच कर उन्हें अब तक जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया गया है। यह मामला राज्य सूचना आयोग के वाद संख्या-ए 7178/2019 एवं ए-8028/2019 से जुड़ा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार