नामांकन के आखिरी दिन 439 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

जमुई। पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन कुल 439 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इसके साथ ही 52 पैक्स के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 678 हो गई। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन तक 158 तथा प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए 520 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है।

सदर प्रखंड अंतर्गत काकन पैक्स में कुख्यात अपराधी सरगना वीरप्पन की मां के निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। वहां आखिरी दिन भी किसी अन्य अभ्यर्थी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक सोनो प्रखंड में 36 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जबकि झाझा में 26, चकाई में 23, जमुई में 17, बरहट और लक्ष्मीपुर में 13-13, अलीगंज में छह, खैरा और गिद्धौर में 11-11 तथा सिकंदरा में सबसे कम 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया है। इसी प्रकार प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए सर्वाधिक झाझा प्रखंड में 108 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। इसके बाद सोनो में 95 तथा चकाई में 80 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं। जमुई में सदस्य पद के लिए 48, खैरा में 44, लक्ष्मीपुर और बरहट में 32-32, अलीगंज में 30, गिद्धौर में 28 तथा सिकंदरा में 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा है। सदर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि आखिरी दिन अमरथ पैक्स से सकीचन महतो, डूंडो पैक्स से बंदना देवी, लखनपुर से दिलीप कुमार एवं उचित यादव तथा अगहरा बरुअट्टा पैक्स से जयंत कुमार सिंह एवं अनिल सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सदस्य पद के लिए कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है। काकन पैक्स से एकमात्र अभ्यर्थी विभा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। लिहाजा वहां नाम निर्देशन पत्रों की जांच के पश्चात निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार