क्रिकेट टूर्नामेंट में कंचननगर की टीम 75 रनों से विजयी

गोह (औरंगाबाद): स्थानीय प्रखंड के देवहरा गांधी मैदान में आयोजित नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट डीपीएल कप में सोमवार को दो मुकाबला हुआ। पहला कंचननगर बनाम रुकुंदी के बीच खेला गया। इसमें कंचननगर की टीम ने 75 रनों से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला तिलौति बनाम वरूना के बीच खेला गया। इसमें वरूना की टीम 68 रनों से विजयी रही।

पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंचननगर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 209 रन का लक्ष्य रखा। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी रुकुंदी की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जबकि दूसरे मुकाबले में वरूना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी तिलौति की टीम महज 108 रन पर ढेर हो गई। बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए अतिथि गुड्डू गुप्ता द्वारा विजेता टीम कंचन नगर के खिलाड़ी करन को जिन्होंने 79 रन की पारी खेली। दूसरे मुकाबले में वरुना के विकास को मैन ऑफ द मैच दिया गया, जिन्होंने शानदार 142 रन की पारी खेली। बैट व टॉफी देकर सम्मानित किया। मैच प्रारंभ होने के पूर्व अतिथि गुड्डू गुप्ता, राजीव मिश्रा, पप्पू चौधरी, सुधीर गुप्ता, सुनील गुप्ता, चुनमुन चौधरी, पप्पू चौधरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया। मैच में अंपायर की भूमिका में अजीत बारी एवं समर सिंह रहे, जबकि मैच का आंखों देखा हाल सोनू चंद्रवंशी व धनंजय कुमार ने सुनाया। इस दौरान मैदान पर काफी संख्या में खेल प्रेमियों की भीड़ जुटी रही।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार