इग्नू में जनवरी सत्र के लिए 28 फरवरी तक होगा ऑनलाइन नामांकन, इन कोर्स के लिए आप कर सकते हैं आवेदन

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2021 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थी पीजी, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र आदि कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित की गई है।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से इग्नू अध्ययन केंद्र, पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कान्त झा ने बताया कि इग्नू द्वारा ऑनलाइन नामांकन पोर्टल पर आरंभ किया गया है। पंजीकरण के बाद इस पोर्टल पर शिक्षार्थी अपने उपयोग के लिए ए. डैशबोर्ड बना सकते हैं। भविष्य में इस पोर्टल पर शिक्षार्थी अनेक सेवाओं का लाभ यथा पता में परिवर्तन, अध्ययन केंद्र, पाठ्यक्रम, क्षेत्रीय केंद्र आदि में सुधार अथवा परिवर्तन एवं परीक्षा फार्म जमा करने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक शिक्षार्थियों का अपना ए. निजी यूजर एकाउंट होना आवश्यक है।
विभिन्न कोर्स में नामांकन की सुविधा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में इग्नू ने स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में च्वाइस वेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) प्रणाली आरंभ कर दिया है। वत्र्तमान में स्नातक कला (बीएजी), विज्ञान (बीएससीजी) एवं वाणिज्य (बीकॉमजी) के सामान्य पाठ्यक्रम के अतिरिक्त स्नातक कला के अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी एवं हिन्दी आदि में ऑनर्स में नामांकन की सुविधा इस केंद्र पर उपलब्ध है।
पीजी पाठ्यक्रम के अन्तर्गत अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास , अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास, गांधी एवं शांति अध्ययन, अनुवाद अध्ययन एवं वाणिज्य में नामांकन लिया जा सकता है ।
पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन, गांधी एवं शांति अध्ययन, ग्राम विकास, अनुवाद, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय प्रचालन, पर्यावरण एवं सतत विकास, संधारणीयता विज्ञान, उच्च शिक्षा सं संबंधित कोर्स यहां उपलब्ध है।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, पर्यटन अध्ययन, एच.आई.वी. और परिवार शिक्षा में नामांकन लिया जा सकता है । सर्टिफिकेट कोर्स के अन्तर्गत आपदा प्रबन्धन, पर्यावरण अध्ययन, भोजन एवं पोषण, पोषण और शिशु देखभाल, ग्राम विकास, मार्गदर्शन, पर्यटन अध्ययन, प्रयोगशाला तकनीक, प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण, एचआईवीऔर परिवार शिक्षा में नामांकन की सुविधा यहां उपलब्ध है।
अनुसूचित जाति एवं जन-जाति के छात्र-छात्राओं को नामांकन में नि:शुल्कता की सुविधा नियमानुसार दी जाएगी। बेरोजगार आवेदकों को नि:शुल्कता में प्राथमिकता मिलेगी। सेवारत कर्मियों को यह लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही किसी भी संस्थान से किसी प्रकार की छात्रवृति अथवा वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं कर रहे हैं एवं वे नि:शुल्कता प्राप्त करना चाहते हैं, इस आशय का प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही समर्पित करना होगा।
इग्नू नियमित शिक्षा से वंचित छात्र/छात्राओं एवं वयस्कों, सूदूर ग्रामीण क्षेत्र के वंचित समुदाय के लोग, जिन्हें रोजगार हेतु शिक्षा की आवश्यकता है या फिर जिन्हें उच्च शिक्षा की ललक है अथवा जिन्हें रोजगार में प्रोन्नति की आवश्यकता है, कामकाजी एवं गैर कामकाजी महिलाओं एवं नौकरीपेशा लोगों के लिये दूरस्थ शिक्षा मुहैय्या कराने वाली एक वेहतर विकल्प है।

अन्य समाचार