Muzaffarpur Weather Forecast 04 Feb. 2021: सुबह में कुहासा और दिन में धूप वाली स्थिति रहेगी बरकरार

मुजफ्फरपुर, जासं : डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए.सत्तार ने बताया कि अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और दिन में धूप निकलेगी। इसके बावजूद कोहरा व ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी। छह व सात फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री व न्यूनतम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस बीच पांच से सात किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। उन्होंने कहा कि पशुओं को ठंड से बचाव के उपाय करें। सदर अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.एके पांडेय ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गर्म पानी का सेवन करें। बुजुर्ग व बच्चों को ठंड में न निकलने दें। धूप निकलने के बाद ही टहलने निकलें। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली। सुबह में कुहासा रहने से परेशानी रही। वहीं, शाम ढलते ही कनकनी का असर दिखा। बुधवार को अधिकतम तापमान 23.4 व न्यूनतम 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।

अन्य समाचार