भागलपुर के इन 12 थानों को मिलेगा अपना भवन, दो महीने के अंदर शुरू हो जाएगा काम

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के 12 थानों को जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा। आठ थाना भवन के लिए राजस्व विभाग ने जमीन उपलब्ध करा दी है। यातायात, औद्योगिक, शिवनारायणपुर और अकबरनगर थाने के लिए जमीन की खोज शुरू हो गई है। जल्द ही राजस्व विभाग की ओर से इन थानों के लिए भी जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। यातायात और औद्योगिक थाने के लिए औद्योगिक प्रागंण में जमीन चिह्नित किए जाने की बात सामने आई है। अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद जमीन विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी। शिवनारायणपुर थाने के लिए जमीन लीज पर ली जाएगी। अकबरनगर थाने के लिए भी जमीन चिह्नित की गई है। उम्मीद है कि एक-दो महीने में थाना भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तेजी से काम शुरू हो गया है।

भाड़े या कब्जे के मकान में चल रहा अधिकांश थाना
मधुसूदनपुर, हबीबपुर, घोघा, गोराडीह, खरीक, बाखरपुर, कदवा और तिलकामांझी थाने के लिए राजस्व विभाग ने जमीन उपलब्ध करा दी है। इन थानों को जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा। जिले के अधिकांश थाने को अपना भवन नहीं है। भाड़े या कब्जे के मकान में थाना चल रहा है। कई थाना सुरक्षित स्थान पर नहीं है। इसके लिए राजस्व विभाग से जमीन की मांग की गई थी। अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने कहा कि आठ थानों को जमीन उपलब्ध करा दी गई है। यातायात और औद्योगिक थाना के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। शिवनारायणपुर थाने के लिए जमीन लीज पर ली जाएगी। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इन थानों में भवन नहीं रहने से काफी समस्या हो रही थी। अभी कई ऐसे थाने हैं जहां जर्जर भवन में पुलिस कर्मी रह रहे हैं। इससे कभी भी यहां पर हादसा हो सकता है। भवन बन जाने के बाद इसमें उनके लिए आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी।

अन्य समाचार