Realme X7 सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, कीमत के मामले में इस फोन से होगा मुकाबला

इस सीरीज के तहत Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे. इन स्मार्टफोन्स को आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा.

स्मार्टफोन कंपनी Realme आज भारत में अपनी नई सीरीज Realme X7 को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज के तहत Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे. इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग आज दोपहर 12:30 बजे रखी गई है. इस सीरीज का यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था. फोन की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के क्या स्पेसिफिकेशंस हैं.
Realme X7 5G के स्पेसिफिकेशंस Realme X7 5G में सुपर AMOLED फुल-HD डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का यूज किया गया है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. पावर के लिए फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 50W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन को चीन में CNY 1,399 यानि करीब 15,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. भारत में भी फोन की शुरुआती कीमत 15 हजार के आस-पास हो सकती है.

Realme X7

Realme X7 Full Specifications
Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कीमत की बात करें तो Realme X7 Pro 5G को चीन में CNY 2,199 यानि करीब 24,800 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐसे में भारत में इस फोन की कीमत 25 हजार तक हो सकती है.

Mi 10i 5G से होगा मुकाबला Realme के इन फोन का भारतीय बाजार में मुकाबला Mi 10i 5G से होगा. इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB+ 64GB वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल सकता है. इसके अलावा 6GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8GB+ 128GB वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Xiaomi Mi 10i

Xiaomi Mi 10i Full Specifications
Vivo X50 के दाम 5000 रुपये तक घटे, जानें OnePlus Nord की टक्कर वाले फोन की नई कीमत 15000 रुपये के बजट में लेना चाहते हैं नया स्मार्टफोन तो इन लेटेस्ट ऑप्शंस पर डालें एक नजर

अन्य समाचार