मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह में शामिल 12 बदमाशों के नाम उजागर, तलाश तेज

मुजफ्फरपुर, जासं। अहियापुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाश रौनक राज ने पूछताछ में एक दर्जन साथियों के नाम व ठिकाने की जानकारी दी है। विशेष टीम उसकी निशानदेही पर गुरुवार की सुबह कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन गिरोह में शामिल एक भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के तस्वीर भी जब्त मोबाइल से मिल गया है। जिस पर कार्रवाई चल रही है।

ग्राहक का कार्ड बदलकर फर्जीवाड़ा कर रहे
बता दें कि जीरोमाइल के पास रौनक के साथ अन्य आरोपित एक एटीएम बूथ के समक्ष दूसरे ग्राहक का कार्ड बदलकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। इसकी सूचना पर अहियापुर पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार किया था। लेकिन उसका साथी वहां से भाग निकला था। रौनक मूल रूप से साहेबगंज माधोपुर हजारी का रहने वाला है। लेकिन अहियापुर इलाके में किराये के मकान में रहकर साथियों के साथ एटीएम फ्रॉड की घटना को अंजाम दे रहा था। उसके पास से चार बैंकों के डेबिट कार्ड व मोबाइल सेट समेत अन्य सामान बरामद हुआ था। अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर रौनक को जेल भेज दिया गया है। उसके साथियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर हर दिन एटीएम कार्ड बदलकर फर्जीवाड़ा की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हर दिन शहर के विभिन्न थानों में इसकी शिकायत पहुंचती है। लेकिन पुलिस की तरफ से साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी करने में रुचि नहीं ली जाती है। इस पर एसएसपी जयंत कांत ने सभी थानाध्यक्षों को संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

अन्य समाचार