Farmers Protest LIVE: किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे विपक्षी दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

गाजीपुर बॉर्डर के पास जो कीलें लगाई हैं, अब हटाई जा रही हैं

# | Nails that were fixed near barricades at Ghazipur border (Delhi-UP border) are being removed. pic.twitter.com/YWCQxxyNsH
किसानों से मिलने इसलिए आए हैं ताकि हम चर्चा कर सकें: हरसिमरत कौर बादल
गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "हम यहां आए हैं ताकि हम इस मुद्दे (किसानों के विरोध) पर संसद में चर्चा कर सकें, स्पीकर हमें इस मुद्दे को उठाने नहीं दे रहे हैं। अब सभी पक्ष इस बात का विवरण देंगे कि यहां क्या हो रहा है।"
We are here so that we can discuss this issue (farmers' protest) in Parliament, Speaker is not letting us raise the issue. Now all the parties will give details of what is happening here: SAD MP Harsimrat Kaur Badal pic.twitter.com/nC5fp6Y2vF
किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे विपक्षी दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका
Delhi: Opposition leaders who have reached Ghazipur border to meet the protesting farmers have been stopped by Police. pic.twitter.com/SDsZNJNPvF
किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत रॉय शामिल हैं।
गाज़ीपुर बॉर्डर पर विपक्षी दल पहुंचे। https://t.co/APOtV6X784 pic.twitter.com/FM3lVXdclm
विपक्षी दलों के ये नेता गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से जा रहे हैं मिलने
गाजीपुर बॉर्डर जा रहे विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत रॉय शामिल हैं।
The delegation includes NCP MP Supriya Sule, DMK MP Kanimozhi, SAD MP Harsimrat Kaur Badal and TMC MP Saugata Roy. pic.twitter.com/6Fb6781QqB
विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल जा रहा गाजीपुर बॉर्डर, किसानों से करेगा मुलाकात
बस में सवार होकर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर बॉर्डर पर जा रहा है, जहां किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम किसानों से मिलने के लिए जा रहे हैं। हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं, हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने का अनुरोध करते हैं और उनके साथ न्याय किया जाता है।

अन्य समाचार