बड़ी खबर LIVE: जनता को बजट के बाद लगा महंगाई का झटका, देश में बढ़े LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम

हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई ताजा बर्फबारी

Himachal Pradesh: Jakhoo area in Shimla received snowfall. pic.twitter.com/a7Hag6RsIy
सिक्किम में 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए
An earthquake of magnitude 4.8 on the Richter scale occurred near Yuksom in Sikkim at 10:36 am today: National Center for Seismology
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी ये जानकारी
केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि 26 जनवरी की हिंसा के संबंध में 43 एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें से 13 दिल्ली पुलिस स्पेल सेल को हस्तांतरित की गईं। पर्याप्त कदम उठाए गए हैं।
Centre informs Delhi HC that substantial steps have been taken,43 FIRs filed in relation with Jan 26 violence of which 13 transferred to Delhi Police Spcl Cell "We're invoking UAPA in FIRs incl those in which banned entity 'Sikhs for Justice' is involved,"Solicitor General says pic.twitter.com/b2UQgjeUOL
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में हुई बर्फबारी
Himachal Pradesh: Malana area of Kullu district gets covered in a blanket of snow. pic.twitter.com/ooUNZVdxJ0
सरकार ने हिंद महासागर क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन के बढ़ावे के लिए कई नीतियों की पहल की: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने हिंद महासागर क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां और पहल की हैं, जैसे सागरमाला, प्रोजेक्ट मौसम और एशिया अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर आदि।
जनता को बजट के बाद लगा महंगाई का झटका, देश में बढ़े LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
बजट के बाद जनता को महंगाई का झटका लगा है। देश में एलपीजी सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए हैं।
वायुसेना प्रमुख भदौरिया बोले- चीन से बातचीत जारी, LAC पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार
वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया ने कहा, "भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है। जितनी फोर्स की जरूरत है हमने तैनाती की है। हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
वायुसेना प्रमुख ने आगे कहा, "पूंजीगत खर्च में (20,000 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी (20,000 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराए गए थे। इससे तीनों सेनाओं को मदद मिली। मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है।"
पूंजीगत खर्च में (20,000 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम है। पिछले साल भी (20,000 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराए गए थे। इससे तीनों सेनाओं को मदद मिली। मुझे लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त हैः : ANI से IAF प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया https://t.co/0O3DDMnMEO
विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर बॉर्डर जा रहा, जहां किसान कर रहे हैं प्रदर्शन
बस में सवार होकर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर बॉर्डर पर जा रहा है, जहां किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम किसानों से मिलने के लिए जा रहे हैं। हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं, हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने का अनुरोध करते हैं और उनके साथ न्याय किया जाता है।
Delhi: A delegation of Opposition leaders are heading towards Ghazipur border where farmers are protesting against #FarmLaws pic.twitter.com/naCJnBSx42
देश में 24 घंटे में कोरोना के 12,899 नए केस आए सामने, 107 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,899 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,90,183 हो गई है। 107 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,54,703 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,55,025 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,04,80,455 है।
India reports 12,899 new COVID-19 cases, 17,824 discharges, and 107 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 1,07,90,183Total discharges: 1,04,80,455 Death toll: 1,54,703 Active cases: 1,55,025 Total Vaccination: 44,49,552 pic.twitter.com/9htSqA3Quu
कड़ी सुरक्षा के बीच सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी
Delhi: Police personnel continue to be deployed at Singhu border where farmers' protest against Centre's three farm laws enters day 71. pic.twitter.com/jCxrOZNmIr
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कृषि कानूनों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया
Congress MP Manish Tewari has given adjournment motion notice in Lok Sabha over farm laws issue.(file pic) pic.twitter.com/wS3lSXfiDs
रामपुर जा रही प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां हापुड़ रोड पर आपस में टक्कराईं, कोई घायल नहीं हुआ
रामपुर जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां हापुड़ रोड पर आपस में टकरा गईं हैं। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
Vehicles in Congress leader Priyanka Gandhi Vadra's cavalcade collided with each other on Hapur Road earlier today; no injuries reported.She is on her way to Rampur, Uttar Pradesh. https://t.co/uFx7bRjs52 pic.twitter.com/VWkXuNPCMB
किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर बंद है: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
Gazipur border is closed. Traffic is diverted from Noida link road on NH 24, NH 9. Traffic is heavy on Murga mandi & Gazipur R/A, Road no. 56, Vikas marg, IP Extention, NH 24. Pl commute from other borders: Additional CP Traffic, Outer Range, Delhi.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
Delhi: Proceedings of Rajya Sabha begin. #BudgetSession pic.twitter.com/cxjbsbeYVy
यूपी के रामपुर में आज किसान नवरीत के परिवार से मिलेंगी प्रियंका गांधी: अजय कुमार लल्लू
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, "हमें पता चला है कि एक किसान नवरीत जी जो कनाडा से आए थे और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे, को पुलिस द्वारा गोली मार दी गई और ट्रैक्टर रैली के दौरान उनकी जान चली गई। प्रियंका गांधी जी आज रामपुर में उनके परिवार से मिलेंगी।"
We've come to know that a farmer Navneet ji who came from Canada & was participating in protest peacefully, was shot at by Police & lost his life, during tractor rally. Priyanka Gandhi ji will meet his family at his residence in Rampur today: UP Congress president Ajay Kr Lallu https://t.co/uFx7bRjs52 pic.twitter.com/wLrYb7qE6M
शार्जील उस्मानी के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
शार्जील उस्मानी के खिलाफ पुणे महाराष्ट्र के एल्गर परिषद में उनके भाषण के संबंध में लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
A case has been registered against Sharjeel Usmani at Lucknow's Hazratganj Police Station in connection with his speech at Elgar Parishad, in Pune Maharashtra.
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,376 है जिसमें 30 सक्रिय मामले, 4,337 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में सिपाही लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई।
Jammu and Kashmir: Sepoy Laxman was critically injured and later succumbed to his injuries, in ceasefire violation by Pakistan along Line of Control (LoC) in Sunderbani Sector, of Rajouri yesterday. pic.twitter.com/BQ7fFOJJXo
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रामपुर जा रही हैं
Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi is en route to Rampur, Uttar PradeshVisuals from the Sahibabad area pic.twitter.com/eBlKixVH45
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस की ड्यूटी में लगीं डीटीसी बसें मांगीं वापस
केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में भेजी गईं डीटीसी बसों को डिपो में तुरंत लौटने का निर्देश दिया है। यह बसें किसान आंदोलन में आवाजाही के लिए अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं। परिवहन विभाग के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्वारा किसान आंदोलन की शुरुआत के बाद से ही डीटीसी की बसें बड़ी संख्या में इस्तेमाल की जा रही हैं।

अन्य समाचार