'देश की एकता, सम्मान सबसे पहले', चौरी-चौरा की 100 साल पुरानी घटना को याद कर PM मोदी ने दिया संदेश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने देश को एकजुट रहने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि देश की एकता सबसे पहले है, यह बात सबको ध्यान रखनी चाहिए. इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां बजट 2021 पर बात की और कहा कि इसमें आम जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है. यहां पीएम मोदी ने किसानों पर भी बात की.

बता दें कि आज से 100 साल पहले इसी दिन चौरी-चौरा की घटना हुई थी जो आजादी की लड़ाई की ऐतिहासिक घटनाओं में एक है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों को समर्पित एक डाक टिकट जारी की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. पढ़ें चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह: PM मोदी बोले - बजट में नहीं बढ़ाया जनता पर बोझ, कोई नया टैक्स नहीं लाए

अन्य समाचार