15,000 रुपये में खरीदें 6GB रैम और 5000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, ये है टॉप लिस्ट

मार्केट में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन ये फोन आपके बजट और जरूरत के हिसाब से फिट हों ये जरूरी नहीं है. आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें 6GB रैम, दमदार बैटरी और शानदार कैमरे का ऑप्शन मिल रहा है. कीमत सिर्फ 15 हजार रुपए तक है.

एक शानदार स्मार्टफोन में बैटरी, कैमरा, स्टोरेज और रैम पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है. अगर आप एक ऐसा फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं जिसमें बेस्ट कैमरा, बैटरी और ज्यादा क्षमता वाली रैम हो तो मार्केट में ऐसे कई ऑप्शन हैं. ज्यादा रैम होने से फोन में ज्यादा स्पेस मिलता है. अधिक रैम वाले फोन में हैंग होने की प्रोबलम कम हो जाती है. हालांकि लोगों को लगता है कि ज्यादा रैम वाला फोन खरीदने के लिए उन्हें ज्यादा कीमत भी चुकानी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. आप चाहें तो सिर्फ 15 हजार रुपए में ऐसा लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीद सकते हैं जिसमें 6GB रैम, 5000 mAh की बैटरी और शानदार कैमरे का भी ऑप्शन मिलेगा. आज हम आपको 15,000 रुपये के बजट में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनमें 6GB की रैम दी गई है. आइये जानते हैं ऐसे टॉप 4 ऑप्शन.
Realme 7 - रियलमी के इस फोन में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. आप इस फोन को मिस्ट ब्लू या मिस्ट व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं. फोन में 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है. जिसमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और कीमत 14,999 रुपये है.
Redmi Note 9 - 13,999 रुपये में मिलने वाला रेडमी नोट9 एक शानदार स्मार्टफोन है. इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर ये फोन काम करता है. फोन में 5,020mAh की बैटरी और 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है.
Nokia 5.3 - अगर आप नोकिया का फोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन में 6.55 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है. आप चाहें तो माइक्रोएसडी कार्ड से इसे एक्सपेंड भी कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. फोन में 4,000mAh की बैटरी है इस फोन को 13,498 रुपये में खरीद सकते हैं.
Vivo Y20- 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Vivo Y20 भी अच्छा ऑप्शन है. इस फोन में 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. आप इस फोन को 13,990 रुपये खरीद सकते हैं.

अन्य समाचार