West Champaran: अब कॉल एवं मोबाइल एप्लीकेशन से एंबुलेंस की होगी बुकिंग

पश्‍चिम चंपारण, जासं। स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस 102 की बुुुुकि‍ंंग प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब 102 टोल फ्री नंबर पर कॉल एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इसकी बुुुुकि‍ंंग होगी। कोई भी जरूरतमंद 102 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर या 102 इमरजेंसी बिहार मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इसका लाभ ले सकता है। हालांकि पहले भी 102 टोल फ्री नंबर पर बुुुुकि‍ंंग की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन बीच में इसकी स्थिति खराब हो गई थी। विभागीय कर्मी भी सीधे चालक एवं उससे जुड़े लोगों को फोन कर एंबुलेंस सेवा के लिए अनुरोध करते थे। लेकिन अब 102 टोल फ्री नंबर पर कॉल एवं 102 इमरजेंसी बिहार मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से हीं बुुुुकि‍ंंग होगी। 102 एंबुलेंस की मॉनीटङ्क्षरग के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। चालकों को टैब उपलब्ध कराया गया है। इसका मकसद है एंबुलेंस से संबंधित पल-पल की जानकारी से जरूरतमंद एवं अन्य लोगों को अवगत कराना। एंबुलेंस से संबंधित रियल टाइम की जानकारी प्राप्त करना। टाइप के माध्यम से चालक भी ऑनलाइन बुुुुकि‍ंंग की स्थिति से अवगत हो सकेंगे। कब कहा, कौन से मरीजों को एंबुलेंस सेवा देनी है इसकी जानकारी भी एंबुलेंस में बैठे चालकों को मिलती रहेगी।

जिला स्वास्थ समिति बेतिया डीपीएम सलीम जावेद का कहना है क‍ि एंबुलेंस की बुुुुकि‍ंंग के लिए पहले से भी 102 टोल फ्री नंबर कार्यरत था। लेकिन अब इसमें पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा बढ़ गई है। टोल फ्री नंबर एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी जरूरतमंद इसकी बुङ्क्षकग करा सकता है। बुङ्क्षकग के समय एंबुलेंस से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी भी मिलेगी। इसके लिए चालकों को टैब भी मुहैया कराया गया है।

अन्य समाचार