दहेज के लिए मारपीट कर बहू को घर से निकाला

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सदर पुलिस ने दहेज के लिए मारपीट कर बहू को घर से निकालने पर सास और दामाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआइ लखवीर सिंह को बयान में कुलजीत कौर निवासी गांव मांझी थाना सदर ने बताया कि उसकी शादी 6 अक्टूबर, 2017 को रविद्रदीप सिंह निवासी डुमेली थाना रावलपिडी (कपूरथला) के साथ हुई थी। उस दौरान परिवार की ओर से अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया गया था। उसके परिवार को बताया था कि रविद्रदीप सिंह विदेश में रहता है। मगर, बाद में पता चला कि वह रावलपिडी में ही प्राइवेट काम करता है। एक महीने के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और बात-बात पर मारपीट की जाने लगी। यहां तक कि परिवार की तरफ से दिया मोटरसाइकिल भी बेच दिया और कहा कि अपने घर से कार लेकर आए। इसके चलते वह ससुराल छोड़ मायके चली आई। एक महीने के बाद गांव की पंचायत राजीनामा करवाकर साथ ले गई। मगर, इस बार भी रविद्रदीप सिंह ने उसे अपने घर में नहीं, बल्कि एक किराए के मकान में दोस्तों के साथ रहने के लिए मजबूर किया। इसके बाद वह वहां से मायके घर चली आई। पुलिस ने राजीनामा करवाने की कोशिश तो ससुराल परिवार दहेज के लिए फिर से मारपीट करने लगा और उसकी सास भी अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट करती रही। पुलिस ने कुलजीत कौर के बयान पर उसके पति रविद्रदीप सिंह और सास जतिदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

अन्य समाचार