कृषि रोड मैप बना हर खेत को मिल रहा पानी

मुजफ्फरपुर। व. सं.

इमलीचट्टी स्थित जदयू कार्यालय में गुरुवार को किसान प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इसमें पार्टी नेताओं ने किसानों के लिए सरकार की ओर से उठाए कदमों की चर्चा की। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि किसानों की मजबूती के बिना, मजबूत बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती। किसानों को मजबूत करने के लिए सरकार ने पहले कृषि रोड मैप बनाया और अब हर खेत को पानी योजना का लाभ दिया जा रहा है। मौके पर मुख्य प्रवक्ता मो. जमाल ने कहा कि मुख्यमंत्री छात्र आंदोलन से ही जुड़े रहे हैं। वे बिहार के किसानों की जरूरत को अच्छी तरह समझते हैं और उसके अनुरूप निर्णय लेते हैं। मौके पर किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष भारतेंदु कुमार, जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त रखे।

अन्य समाचार