रोजगार मेले में जॉब ऑफर मिलने से उत्साहित हैं करन खटीक

नरसिंहपुर . मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार द्वारा रोजगार मेलों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की दिशा में रोजगारमूलक योजनाओं के जरिये ऋण दिलाकर युवाओं को रोजगार में स्थापित भी किया जा रहा है. जिले के गाडरवारा के करन खटीक भी उन युवाओं में शामिल हैं, जिनका नौकरी का सपना रोजगार मेले में पूरा हुआ. करन 12 वीं परीक्षा पास और आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन का कोर्स पूर्ण कर चुके हैं. रोजगार मेले में जॉब ऑफर मिलने से करन खटीक उत्साहित हैं.

सिंध नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत
नरसिंहपुर में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 15 कंपनियां मौके पर चयन करने के लिये आयीं थी. जिसमें से रिम्स ग्रुप नागपुर- इंडस्ट्रियल ऑपरेशन्स एंड मैंटेनेंस कम्पनी ने करन खटीक को असिस्टेंट टेक्नीशियन के पद पर काम करने के लिए जॉब ऑफर का लेटर दिया. नौकरी का यह जॉब ऑफर पाकर करन बहुत प्रसन्न हैं. करन ने बताया कि वे नौकरी की तलाश में थे. रोजगार मेले की जानकारी मिलने पर उन्होंने रोजगार मेले में आकर अपना पंजीयन कराया. रोजगार मेले में अनेक कम्पनी आई थीं. करन ने कम्पनी के समक्ष अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए. जिनके परीक्षण के बाद रिम्स ग्रुप द्वारा असिस्टेंट टेक्नीशियन के पद पर करन का चयन किया गया. करन कहते हैं कि रोजगार मेले में जॉब ऑफर लेटर मिल गया. इससे मैं बहुत प्रसन्न हूं. करन खटीक ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन को रोजगार का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया.
Please share this news

अन्य समाचार