थर्मल से प्रभावित सभी पंचायत के मुखिया को करें विकास समिति में शामिल

कांटी थर्मल के ग्राम विकास सलाहकार समिति में मीनापुर प्रखंड के दो पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का नाम शामिल नहीं होने पर मामला गरमा गया है। परियोजना से प्रभावित पंचायतों की विकास समिति में कांटी व मोतीपुर के मुखिया के नाम शामिल हैं। वहीं, परियोजना प्रभावित मीनापुर के पिपराहां असली व पानापुर पंचायत के मुखिया को समिति में नहीं रखा गया है। मीनापुर के उप प्रमुख रंजन कुमार सिंह ने नाम शामिल नहीं होने पर डीएम व थर्मल प्रबंधन को इससे अवगत कराया। यही नहीं, उप प्रमुख व पिपराहां असली की मुखिया रीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रबंधन को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें ऐश डेक पाइप लाइन के लिए पिपराहां असली पंचायत के भू-दाताओं को आवासीय व व्यावसायिक दर पर मुआवजा देने की मांग की गई है। पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सीय सुविधाओं में बढ़ोतरी, स्कूलों में चहारदीवारी व उपस्कर उपलब्ध कराने, स्ट्रीट लाइट और स्थानीय लोगों को थर्मल में रोजगार देने की मांग भी की गयी। मौके पर अवधेश कुमार सिंह,रंजीत कुमार वर्मा,चंदन कुमार सिंह,अमित कुमार दिवाकर,अरुण सिंह,जगरनाथ गुप्ता शामिल हैं।

अन्य समाचार