Farmers Protest LIVE: दिल्ली पुलिस की सारी कील काट कर जाएंगे, हम ऐसे ही वापस नहीं लौटेंगे- राकेश टिकैत

दिल्ली पुलिस की सारी कील काट कर जाएंगे, आंदोलन ऐसे खत्म नहीं होगा- राकेश टिकैत

It's ideological revolution, doesn't run on phone-WhatsApp. It's a revolution against sale of crops on half price...Agitation going on fine. We won't leave just like that. Dilli Police ki saari keel kaat ke jaaenge: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union on suspension of internet pic.twitter.com/Mwl6olhw9M
सरकार को किसानों को देशभक्ति पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है, उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाया है: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
Govt has no right to question patriotism of farmers as they have made country self-sufficient in food: Congress MP Deepender Hooda in #RajyaSabha
किसान आंदोलन के नाम पर भारत सरकार के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे वेस्टर्न इंटरेस्ट ऑर्गनाइजेशन : प्रवीर रंजन, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त
इनका इस्तेमाल कुछ वेस्टर्न इंटरेस्ट ऑर्गनाइजेशनों द्वारा किया जा रहा है, जो किसान आंदोलन के नाम पर भारत सरकार के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं: प्रवीर रंजन, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त https://t.co/I1ZicJ1l8j
सरकार कहती है कि एक फोन कॉल की दूरी है, लेकिन अब नुकीली कील और तार से गुजरकर जाना होगा तो यह फोन कॉल बहुत दूर हो गया है: भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
किसानों की मांग को मान लेना चाहिए। सरकार कहती है कि एक फोन कॉल की दूरी है, परन्तु एक फोन कॉल की दूरी अब नुकीली कील और तार से गुजरकर जाना होगा तो एक फोन कॉल बहुत दूर हो गया है: भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ #FarmersProtest pic.twitter.com/PSNAq5ZumN
इंटरनेशनल सेलिब्रिटी के ट्वीट पर बोले राकेश टिकैत- विदेशी कलाकारों को मैं नहीं जानता
# मुझे क्या पता, समर्थन किया होगा, मैं क्या उन्हें जानता हूं : किसान नेता राकेश टिकैत, विदेशी कलाकारों रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलिफा द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन पर pic.twitter.com/JWFkIqBlRn
6 फरवरी चक्का जाम में फंसे लोगों को भोजन-पानी देकर किसान बताएंगे कृषि कानूनों की हकीकत:राकेश टिकैत
किसान संगठनों ने 6 फरवरी चक्का करने का ऐलान किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस दिन चक्का जाम में फंसे लोगों को किसान भोजान-देंगे और कृषि कानूनों की हकीकत बताएंगे।
There'll be a three-hour-long 'chakka jaam' on 6th Feb. It won't take place in Delhi but everywhere outside Delhi. The people that will be stuck in it will be given food and water. We will tell them what is the Govt doing with us: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union #FarmLaws pic.twitter.com/y0matN2t2A
सरकार बात नहीं कर रही क्योंकि वे इस आंदोलन को लंबा चलाना चाहते हैं, हम बातचीत के लिए कहते रहेंगे कि बात करो: राकेश टिकैत
सरकार पहले की तरह कमेटी (संयुक्त किसान मोर्चा) से बात कर ले। लेकिन वे (सरकार) बात नहीं कर रहे क्योंकि वे इस आंदोलन को लंबा चलाना चाहते हैं। हम बातचीत के लिए कहते रहेंगे कि बात करो: राकेश टिकैत #FarmersProtest pic.twitter.com/K8uogdYuan
FIR के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने फिर किया ट्वीट, कहा- कोई धमकी किसानों के लिए समर्थन से रोक नहीं पाएगी
I still #StandWithFarmers and support their peaceful protest.No amount of hate, threats or violations of human rights will ever change that. #FarmersProtest
किसानों की मांगें सरकार ने मान ली हैं, उन्हें भ्रमित किया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, "किसानों की मांग थी एमएसपी पर लिखित में और APMC मंडियां बंद नहीं होनी चाहिए। सरकार उसके लिए तैयार हो गई। कॉन्ट्रैक्ट खेती में एसडीएम को अपील का अधिकार नहीं होना चाहिए, सिविल न्यायालय को होना चाहिए, सरकार उसके लिए तैयार हो गई। फिर किसानों को भ्रमित किया जाता है।"
किसानों की मांग थी MSP लिखित में और APMC मंडियां बंद नहीं होनी चाहिए सरकार उसके लिए तैयार हो गई। कॉन्ट्रैक्ट खेती में SDM को अपील का अधिकार नहीं होना चाहिए सिविल न्यायालय को होना चाहिए सरकार उसके लिए तैयार हो गई। फिर किसानों को भ्रमित किया जाता है:केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर pic.twitter.com/Wuovb94iTe
सिंघु किसान प्रदर्शन स्थल पर लाइब्रेरी भी, हैं कई भाषाओं की किताबें
कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को सिंघु बॉर्डर पर जहां कई गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाए हैं और रोजमर्रा की जरूरत की कई चीजें बांट रहे हैं। वहीं यहां पर 4 छोटे पुस्तकालय भी बनाए गए हैं, जिनमें कई भाषाओं में किताबें उपलब्ध हैं। ये लाइब्रेरी टेंट के अंदर बनाई गईं हैं।
दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने पर ग्रेटा थनबर्ग पर FIR दर्ज
पर्यावरण विद ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) का किसान आंदोलन के प्रति समर्थन जाहिर करना दिल्ली पुलिस को नागवार गुजरा है। पुलिस ने गुरूवार को ग्रेटा के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है।
बारिश और ठंड के बावजूद डटे किसान, बोले- जबतक बिल वापसी नहीं, तबतक घर वापसी नहीं
नए कृषि कानूनों के विरोध में केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज पर चल रहा किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी है। सुबह हुई हल्की बारिश से थोड़ा व्यवधान जरुर हुआ लेकिन किसानों ने पंड़ाल पर प्लास्टिक लेयर डालकर स्थिति संभाला लिया। किसानों का कहना है कि जब तक बिल वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं।
सिंघु बॉर्डर पर किसान आज निकालेंगे कैंडल मार्च
सिंघु बॉर्डर पर आज शाम को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा। किसानों का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी है।
चंडीगढ़: कांग्रेस नेता बीएस हुड्डा ने पार्टी विधायकों के साथ राज्यपाल के आवास तक मार्च निकाला
चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता बीएस हुड्डा ने पार्टी विधायकों के साथ हरियाणा के विधायक के हॉस्टल से राज्यपाल के आवास तक मार्च निकाला। बीएस हुड्डा ने कहा, "हमने कई बार स्पेल सेशन के लिए कहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हम अविश्वास मत के जरिए कृषि कानूनों पर चर्चा करना चाहते हैं।"
Chandigarh: Congress leader BS Hooda along with party MLAs marched from Haryana MLA's hostel to Governor's residence."We asked for spcl session many times, but to no avail.We want to discuss farm laws through no confidence vote. This govt has lost trust",says Congress' BS Hooda pic.twitter.com/g33n3CZ5XU
गाजीपुर बॉर्डर की तस्वीरें देखें तो ऐसा लगता है जैसे देश का बॉर्डर हो: प्रियंका गांधी
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले किसान के परिजनों से रामपुर में मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, "मैंने परिवार से बात की उनका साफ कहना है कि न्यायिक जांच होनी चाहिए। हम पूरी तरह से किसानों के साथ खड़े हैं। अगर आप उस बॉर्डर (गाजीपुर बॉर्डर) की फोटो देखें तो ऐसा लगता है कि देश का बॉर्डर है।"
किसान रवनीत इसलिए दिल्ली गए, क्योंकि उनके दिल में किसानों के लिए दर्द था: प्रियंका गांधी
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले किसान के परिजनों से रामपुर पहुंचकर प्रियंका गांधी ने मुलाकात की। उन्होंने कहा, "एक शहीद का परिवार उसकी शहादत को कभी नहीं भूल सकता। आपका बेटा किसानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली गया था, लेकिन उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वो वापस नहीं आया। कोई राजनीतिक साजिश के लिए वो वहां नहीं गया था, वो इसलिए गया, क्योंकि उसके दिल में किसानों के लिए दुख था।"
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "सरकार कानूनों को आज वापस नहीं ले रही है जबकि उनको इसे वापस लेना चाहिए। ये किसानों के साथ बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है लेकिन इससे बड़ा जुल्म ये है कि जब सरकार शहीदों को आतंकवादी कहती है और किसान के आंदोलन को अपने लिए एक राजनीतिक साजिश की तरह देखती है।"
The three farm laws that should be rolled back are crime against the farmers, but the bigger crime is calling martyrs terrorists and viewing farmers' protests as political conspiracy against them: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Rampur https://t.co/w4jIdA1Fgz pic.twitter.com/T804SDIG1e
गाजीपुर बॉर्डर पर लगी कीलों की जगह बदली जा रही है: दिल्ली पुलिस के आयुक्त
The nails have only been repositioned. Measures taken in view of law and order situation remain: Joint Commissioner of Police Alok Kumar #Delhi pic.twitter.com/jYz3XAAC8W
गाजीपुर बॉर्डर पर विपक्षी सांसदों को रोकने पर दिल्ली पुलिस की सफाई
दिल्ली पुलिस के आयुक्त ने कहा, "संसद सदस्य विरोध स्थल (गाजीपुर सीमा) पर जाना चाहते थे। हमने उन्हें सूचित किया ऐसा संभव नहीं, क्योंकि हमने कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर सड़क पर मोर्चाबंदी की है। हमने उन्हें वैकल्पिक मार्ग से अवगत कराया और उन्हें एस्कॉर्ट करने का प्रस्ताव दिया।"
Members of Parliament wanted to go to the protest site (Ghazipur border). We informed them that movement was not possible as we've barricaded the road in view of law & order situation. We apprised them of alternate route & proposed to escort them: Jt Commissioner of Delhi Police https://t.co/jsgganYP6R pic.twitter.com/wUG7gSUymU
किसानों को 6 फरवरी को चक्काजाम नहीं करना चाहिए: अनिल विज
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन अब एक राजनीतिक प्लेटफॉर्म बन चुका है। सरकार ने अब भी बातचीत के रास्ते खुले रखे हैं, ऐसे में किसानों को 6 फरवरी को चक्काजाम नहीं करना चाहिए।
'कृषि का मुद्दा एक राज्य का विषय है, यह समवर्ती सूची में है। राज्य सरकार की राय भी लेनी होगी'
राज्यसभा में जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि कृषि का मुद्दा एक राज्य का विषय है, यह समवर्ती सूची में है। राज्य सरकार की राय भी लेनी होगी।
#FarmLaws issue is a state subject, it's in concurrent list. State government's opinion also has to be taken: HD Devegowda, JD (S)
गणतंत्र दिवस पर हिंसा के लिए किसान जिम्मेदार नहीं: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा
जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा, "हम गणतंत्र दिवस पर कुछ उपद्रवियों की कार्रवाई की निंदा करते हैं, लेकिन किसान इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए। सरकार को मामले को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करना चाहिए।"
We condemn actions of certain miscreants on Republic Day, but farmers are not responsible for it. They should not be punished. Centre's decision to put concrete walls at protest site won't help. Government must end the matter peacefully: HD Devegowda, JD(S) pic.twitter.com/zLwKi1EJM1
किसानो के मुद्दे पर AAP सांसद संजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना
दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों से पीएम मोदी की एक कॉल की अपील पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तंज कसा है। संजय सिंह ने कहा कि एक कॉल की दूरी पर किसान ही क्यों, प्रधानमंत्री भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान 11 बार आपके दरवाजे पर आ चुका है। एक बार प्रधानमंत्री भी कॉल कर दें। संजय सिंह ने कहा कि जब किसानों से वोट मांगने जा सकते हैं तो एक कॉल करने में कोई बुराई क्या है।
गाजीपुर बॉर्डर पर कीलें हाटई नहीं जा रहीं, कीलों की जगह बदली जा रही: दिल्ली पुलिस
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास से कीलों के हटाए जाने की खबर पर दिल्ली पुलिस का बयान आया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि ऐसी वीडियो और तस्वीरें प्रसारित हो रही हैं, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर से कीलें हटाई जा रही हैं। कीलों की जगह बदली जा रही हैं। बॉर्डर पर तैयारियां पहले जैसी ही हैं।
प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, कोई घायल नहीं, रामपुर में नवरीत के परिजनों से जा रही थीं मिलने
"Videos and photos are getting circulated in which it's shown that nails are being taken off Ghazipur. These are just being repositioned. Position of arrangement at border remains the same," Delhi Police clarifies
यूपी: रामपुर में किसान नवरीत के परिजनों से मिलने के लिए रास्ते में प्रियंका गांधी
यूपी के रामपुर में किसान नवरीत के परिजनों से प्रियंका गांधी मिलने जा रही है। वह रास्ते में हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी रास्ते में रुक कर अपने वाहन की विंडशील्ड को साफ करती नजर आईं। लो विजिबिलिटी की वजह से ड्राइवर को कार चलाने में परेशानी हो रही थी।
मत डर प्रलय झकोरों से तूबढ आशा हलकोरों से तूरामपुर के रास्ते श्रीमती प्रियंका गांधी जी। pic.twitter.com/hanBC9LQ3H
गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटा विपक्षी दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
Delhi: The delegation of opposition leaders that had gone to meet the protesting farmers at Ghazipur border is returning back. pic.twitter.com/Z3f3nDbx8o
ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं ये बॉर्डर: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक मूवमेंट के लिए हरेवली बॉर्डर, मंगेश पुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर और धनसा बॉर्डर बंद हैं। यह जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी है।
रामपुर दौरे पर प्रियंका गांधी, दिल्ली में ट्रैक्‍टर मार्च के दौरान जान गंवाने वाले किसान के परिजनों से मिलेंगी
किसान आंदोलन के बीच केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली पुलिस से वापस मांगीं DTC बसें, ड्यूटी में हो रहीं इस्तेमाल
Following Borders are closed for traffic movement -Harewali Border, Mangesh Pur Border, Tikri Border, Jharoda Border & Dhansa Border: Delhi Traffic Police
गाजीपुर बॉर्डर के पास जो कीलें लगाई हैं, अब हटाई जा रही हैं
# | Nails that were fixed near barricades at Ghazipur border (Delhi-UP border) are being removed. pic.twitter.com/YWCQxxyNsH
किसानों से मिलने इसलिए आए हैं ताकि हम चर्चा कर सकें: हरसिमरत कौर बादल
गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "हम यहां आए हैं ताकि हम इस मुद्दे (किसानों के विरोध) पर संसद में चर्चा कर सकें, स्पीकर हमें इस मुद्दे को उठाने नहीं दे रहे हैं। अब सभी पक्ष इस बात का विवरण देंगे कि यहां क्या हो रहा है।"
We are here so that we can discuss this issue (farmers' protest) in Parliament, Speaker is not letting us raise the issue. Now all the parties will give details of what is happening here: SAD MP Harsimrat Kaur Badal pic.twitter.com/nC5fp6Y2vF
किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे विपक्षी दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका
Delhi: Opposition leaders who have reached Ghazipur border to meet the protesting farmers have been stopped by Police. pic.twitter.com/SDsZNJNPvF
किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत रॉय शामिल हैं।
गाज़ीपुर बॉर्डर पर विपक्षी दल पहुंचे। https://t.co/APOtV6X784 pic.twitter.com/FM3lVXdclm
विपक्षी दलों के ये नेता गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से जा रहे हैं मिलने
गाजीपुर बॉर्डर जा रहे विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत रॉय शामिल हैं।
The delegation includes NCP MP Supriya Sule, DMK MP Kanimozhi, SAD MP Harsimrat Kaur Badal and TMC MP Saugata Roy. pic.twitter.com/6Fb6781QqB
विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल जा रहा गाजीपुर बॉर्डर, किसानों से करेगा मुलाकात
बस में सवार होकर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर बॉर्डर पर जा रहा है, जहां किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम किसानों से मिलने के लिए जा रहे हैं। हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं, हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने का अनुरोध करते हैं और उनके साथ न्याय किया जाता है।

अन्य समाचार