परीक्षार्थियों के केंद्रों से छुटने के बाद शहर में लगा भीषण जाम

इंटर परीक्षार्थियों के केंद्रों से छुटने के बाद गुरुवार दोपहर शहर के कई प्रमुख चौराहों पर जाम लग गया। अघोरिया बाजार, हरिसभा, छोटी कल्याणी, सरैयागंज, अखाड़ाघाट रोड व पुल पर यातायात ठप हो गया। जाम लगने के बाद ट्रैफिक जवान मौके से हट गये। इस कारण जिसे जैसे मन कर रहा था वैसे गाड़ियां निकाल रहा था।

इससे कई गली मोहल्लों में भी आवाजाही प्रभावित हुई। कई परीक्षर्थी भी इसमें फंसे। इस कारण उन्हें गाड़ी छोड़कर पैदल ही परीक्षा केंद्र तक जाना पड़ा। अन्य राहगीरों को भी जाम से परेशानी हुई। एक किलोमीटर के फासले को तय करने में 20 से 25 मिनट का समय लगा। यह स्थित देर शाम तक बनी रही। इनके अलावा भगवानपुर-चांदनी चौक ओवरब्रिज पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। यादव नगर, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, जूरनछपरा, महेश बाबू चौक, इमलीचट्टी, मालगोदाम आदि चौराहे भी जाम की जद में रहे। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं।

अन्य समाचार