Farmers Protest: ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट की हो रही जांच, देश की छवि बिगाड़ने की थी साजिश- दिल्ली पुलिस

Farmers Protest Live News: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का आज 71वां दिन है. अब तक किसान कानून वापसी पर अड़े हैं और दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब इस आंदोलन में कूदे विदेशी सेलिब्रिटीज पर कार्रवाई शुरू हो गई है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस बात के सबूत सामने आए हैं कि सोची समझी साजिश के तहत भारत की छवि बिगाड़ने के लिए विदेशी कलाकारों के द्वारा ट्वीट किया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही उसके टूलकिट की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी बताया है कि आंदोलन में गड़बड़ी की जानकारी पहले ही किसान नेताओं को दिल्ली पुलिस की ओर से दे दी गई थी.

अन्य समाचार