मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। सकरी थाना क्षेत्र के मोहन बढि़याम गांव के पास रास्ते में रोककर रुपये छीनने और मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सकरी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान नरपतिनगर निवासी राम नारायण यादव ने सकरी थाना पुलिस को बयान दे प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आवेदक मोहन बढि़याम गांव अपने मालिक राम विनय सिंह के यहां से नरपतिनगर स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में पवन गिरि उसे रोक कर गालीगलौज व मारपीट करने लगा। उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपये व मोबाइल भी निकाल लिए। विरोध करने पर लोहे के रॉड से उसके सिर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सकरी के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दो पक्षों में मारपीट, युवक जख्मी पंडौल। पंडौल थाना क्षेत्र के बलहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बलहा निवासी मो. इमाम ने दो नामजदों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार आवेदक के घर पर अचानक से उसके पड़ोसी मो. शाहनवाज और मो. शाकिर गालीगलौज करते हुए पहुंच गए। मना करने पर दोनों ने रॉड से आवेदक के सिर पर मारा जिससे खून बहने लगा। बीचबचाव करने जब उसकी मां-बहन पहुंची तो उन दोनों के साथ भी गालीगलौज करते हुए मारपीट की गई। इस दौरान शाहनवाज ने आवेदक की जेब से छह हजार रुपये निकाल लिए। हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने आकर जान बचाई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

अन्य समाचार