धरना में किसानों की बिजली काटने की निंदा

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल, कंपनीबाग में अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को 57वें दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता मो. यूनुस ने की। इस दौरान सेवादार अविनाश कुमार साईं ने कहा कि केन्द्र सरकार तमाम लोकतांत्रिक मर्यादाओं को कुचलते हुए किसान आंदोलन को दबाने के लिए दिल्ली के बोर्डरो पर धरना दे रहे किसानों का बिजली-पानी बंद कर दिया है। इंटरनेट सेवा भी खत्म कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले की जितनी निंदा की जाए वह कम है। कहा कि इसके बावजूद आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है। मौके पर कार्यालय सचिव काशीनाथ सहनी, उदय कुमार झा, अशोक भारती, कौशल भक्त, विपिन कुमार ठाकुर, कमरे आलम, उदय चौधरी आदि थे।

अन्य समाचार