नीतीश सरकार का फरमान लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला: माले

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

नीतीश सरकार ने फरमान जारी किया है कि जुलूस-प्रदर्शन में भाग लेने वाले को नौकरी नहीं दी जाएगी। यह लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। ये बातें गुरुवार को कन्हौली स्थित भाकपा माले कार्यालय में हुई पार्टी की जिला स्थायी समिति की बैठक में जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी इसका विरोध करती है और लोकतंत्र विरोधी आदेश को अविलंब वापस लेने की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में रोजगार बड़ा मुद्दा बना था, लेकिन चुनाव के बाद छात्र-नौजवान ठगा महसूस कर रहे हैं। माले से संबद्ध इंकलाबी नौजवान सभा और छात्र संगठन आइसा सात से 15 फरवरी तक बिहार में ‘छात्र-युवा रोजगार यात्रा निकालेगी, जो 10 फरवरी को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। किसान संगठनों की ओर से आहूत छह फरवरी को राष्ट्रव्यापी चक्का जाम का समर्थन करते हुए इसमें भाग लेने का निर्णय लिया गया। मौके पर रामबालक सहनी, आफताब आलम, रामबली मेहता, विश्वककर्मा शर्मा, वीरेंद्र पासवान, नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, मुकेश पासवान, आइसा के राज्य पार्षद दीपक कुमार व अन्य भी थे।

अन्य समाचार