निजीकरण के विरोध में आंदोलन को किया जाएगा तेज : उपेन्द्र

मिठनपुरा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के अंचल कार्यालय में गुरुवार को सच्चिदानंद सिंह की अध्यक्षता में बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में बैंकरों नें प्रदर्शन किया। अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि धनवानों और निर्धनों के बीच आय का अंतर बढ़ता जा रहा है। एक सर्वे के अनुसार एक मजदूर जितना तीन वर्ष में कमाता है। भारत का सबसे बड़ा पूंजीपति उतना एक सेकंड में कमा लेता है।

एनओबीडब्लू के राष्ट्रीय महासचिव उपेन्द्र कुमार ने कहा कि नौ फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय मीटिंग में भविष्य की रणनीति बनेगी और आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, एआईबीओए के महासचिव मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि मुजफ्फरपुर की धरती से निजीकरण का जोरदार विरोध किया जाएगा और हमारी जीत होगी। यूएफबीयू के संयोजक उत्तम कुमार ने कहा कि बैंककर्मियों को भी आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी, तभी सरकार झुकेगी। सभा में चन्दन कुमार, विशाल सिन्हा, अभिषेक कुमार, प्रिया गुप्ता, विशाल सिन्हा आदि ने विचार रखे। बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव जनार्दन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर मनोरंजन, सर्वेश कुमार, जलज सुब्रत, राजीव कुमार, मोनिका, सुमिता चंदन, संगीत, निशांत सिंह, समीर कुमार, मणिभूषण कुमार, नीतीश कुमार थे।

अन्य समाचार