मोबाइल पर देखें किसी भी जमीन का पूरा डिटेल्स, जानें स्टेप-बाई-स्टेप

बिहार के जमीन का पूरा डिटेल्स।

1 .आप सबसे पहले मोबाइल में गूगल को ओपन करें।
2 .इसके बाद https://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/MISRegister2/Banka.aspx को सर्च करें।
3 .इसके बाद आप अपने जिला को सलेक्ट करें।
4 .फिर अपने मौजा का नाम, खाता नंबर आदि की जानकारी देकर जमीन का पूरा डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के जमीन का पूरा डिटेल्स।
1 .आप अपने मोबाइल के गूगल में जा कर http://upbhulekh.gov.in/ को सर्च करें।
2 .अब आपको खतौनी अधिकार अभिलेख की नकल पर क्लिक करना होगा।
3 .अब आपको तहसील और गांव का नाम चुनना होगा।
4 .इसके बाद आपको खाता संख्या भरकर सब्मिट करना होगा। आपके सामने जमीन की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।

अन्य समाचार