भारत में लॉन्च हुआ POCO M3, 6000mAh बैटरी और 48MP कैमरा से लैस है फोन

भारत में लॉन्च हुआ POCO M3, 6000mAh बैटरी और 48MP कैमरा से लैस है फोन

कंपनी POCO, POCO M3, भारत में लॉन्च हुआ POCO M3, POCO M3 कीमत, POCO M3 फीचर्स, POCO M3 लेटेस्ट अपडेट, तकनीक खबर, Company POCO, POCO M3, POCO M3 launched in India, POCO M3 price, POCO M3 features, POCO M3 latest update, tech news,
Xiaomi के स्वतंत्र ब्रांड POCO ने आज भारत में POCO M3 नाम से नवीनतम स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।
डेस्क। कंपनी POCO ने आज हिंदुस्तान में POCO M3 नाम से नवीनतम स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसका प्रारंभी दाम 10,999 रुपये है। POCO M3 एक बजट-उन्मुख डिवाइस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, 6 जीबी रैम, 6,000mAh की बैटरी एवं काफी कुछ जैसे फीचर्स सम्मिलित हैं।
POCO M3 का दाम यह फोन 6GB / 64GB स्टोरेज वेरियंट 10,999 रुपए के दाम पर उपलब्ध है। जबकि दूसरी तरफ, 6GB / 128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपए की कीमत पर मिलेगा। यह फोन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और POCO यलो जैसे तीन रंगों के विकल्पों में उपलब्ध होगा।
फीचर्स इस फोन में 6.53 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा है। पीछे की तरफ इसमें फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) संग 48-MP मुख्य कैमरा सेंसर है। इसमें 2-एमपी मैक्रो सेंसर और 2-एमपी डेप्थ सेंसर भी है। इसके फ्रंट में 8-एमपी कैमरा है।
इस फोन में दोनों सिम कार्ड हेतु डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल VoLTE और डुअल VoWiFi सपोर्ट है। दूसरी विशिष्टताओं में एक इन्फ्रारेड पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन पोर्ट तथा एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर सम्मिलित हैं।

अन्य समाचार