WhatsApp पर वायरल हो रहा ये मैसेज बन सकता है आपके लिए बड़ी परेशानी, गलती से भी क्लिक न करें

फेमस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सएप लोगों की पहली पसंद बन चुका है. यही वजह है कि व्हॉट्सएप के यूजर्स की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. लेकिन अब ये चर्चित सोशल मैसेजिंग ऐप लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन रहा है. जी हां, दरअसल इन दिनों व्हॉट्सएप से जुड़े कई धोखाधड़ी वाले मामले सामने आए है. फर्जीवाड़ा करने वालों के लिए व्हॉट्सएप एक मुख्य प्लेटफॉर्म बन गया है.

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यूजर्स को फ्री गिफ्ट देने वाला एक नया मैसेज वायरल हो रहा है. गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज में कहा गया है कि DMart अपनी 20 वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी अपने ग्राहकों को मुफ्त गिफ्ट दे रही है. इस मैसेज में एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भी है.
वेबसाइट पर मौजूद लिंक पर ते ही एक वेबपेज खुलता है, जिससे उपयोगकर्ता को पुरस्कार जीतने के लिए स्पिन गेम का ऑप्शन मिलता है. इस मैसेज के जरिए लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है. इस पेज पर दिखने वाले ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाता है. इसके साथ ही इसे अन्य दोस्तों के साथ साझा करने के लिए कहता है. लेकिन इस तरह के फर्जीवाड़े की वजह से कई लोगों को चपत लग चुकी है.
ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि ऐसे संदेशों से बचें और उन्हें अपने व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स को फॉरवर्ड करने की कोशिश भी न करें. अगर आप इस तरह के लालच में आकर अपने संपर्क सूची में मौजूद लोगों के नंबर साझा करते हैं तो इससे ऑनलाइन जालसाजी का शिकार होने की गुंजाइश बढ़ जाती है. नतीजतन कई लोगों के लिए आपकी बेवकूफी परेशानी का सबब बन सकती है, इसलिए इस तरह के फर्जी मैसेज से सतर्क रहे.
मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्मदिन आज, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर दी बधाइयां

अन्य समाचार