स्थानांतरित एमओ को दी विदाई व नव पदस्थापित एमओ का किया गया स्वागत

जमुई। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में शुक्रवार को नव पदस्थापित एमओ का स्वागत किया गया और स्थानांतरित एमओ को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता जविप्र संघ के जिलाध्यक्ष संतु यादव तथा संचालन प्रखंड सचिव दिलीप दुबे ने किया। समारोह में प्रखंड के अधिकांश जविप्र विक्रेता व पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे। आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता को विक्रेताओं ने शॉल तथा माला पहना कर सम्मान पूर्वक विदाई दी। इस दौरान नव पदस्थापित एमओ प्रशांत कुमार चौधरी का भी माला पहना कर स्वागत किया गया। समारोह के दौरान लंबी अवधि से जुडे़ रहने के कारण निवर्तमान एमओ दीपक कुमार की विदाई से सभी विक्रेता भाव-विभोर दिखे। उन्होंने विदा लेते समय कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए सभी से निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन की अपील की। कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई भी की जो उनके कर्तव्य में शामिल था। बावजूद इसके वे विद्वेष रहित कार्यशैली अपनाकर सभी से भाईचारा बना कर रखा ताकि गरीबों तक राशन सुलभता से पहुंच सके। स्थानातरण व पदस्थापन सरकारी सेवा की स्वभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने नव पदस्थापित एमओ प्रशांत चौधरी के मार्ग निर्देश पर दुकान का संचालन निष्ठापूर्वक करने का अनुरोध सभी से किया। वहीं नवपदस्थापित एमओ ने सभी से परिचय प्राप्त करते हुए अपने संबोधन में कार्यो की प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि सरकारी उद्देश्य की शतप्रतिशत पूर्ति हो इसके लिए सभी विक्रेताओं को बेहतर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने नियम व कायदे का हवाला देते हुए कहा कि आवंटन से लेकर उठाव व वितरण तक के कार्य में पारदर्शिता बरती जाएगी ताकि उपभोक्ता सहित विक्रेताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करनी पड़े। इस अवसर पर गणेश सिंह, अर्जुन यादव, शंभु केशरी, कन्हैयालाल गुप्ता, कमलाकांत गुप्ता,विजय वर्णवाल, प्रमोद चोरिसिया,अखिलेश्वर वर्मा, विष्णुकांत झा सहित दर्जनों डीलर मौजूद थे।

अन्य समाचार