दूसरी बार आत्मदाह करने पहुंचा एचआईवी पॉजिटिव हिरासत में

मुजफ्परपुर। वरीय संवाददाता

गायघाट प्रखंड का एक एचआईवी पॉजिटिव मरीज सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज होकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने पहुंचा। उसे नगर पुलिस ने सदर अस्पताल रोड से हिरासत में ले लिया। उसके पास से कोल्ड ड्रिंक की बोतल में केरोसिन भी बरामद किया। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई। नगर थानेदार ओमप्रकाश के निर्देश पर उसे एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार के समक्ष पेश किया, जहां एसडीओ ने भी पूछताछ करने के बाद पीआर बॉन्ड पर छोड़ने का आदेश दिया। 2019 में भी उसने सरकारी सुविधा नहीं मिलने को लेकर आत्मदाह करने प्रयास किया था।
एसडीओ पूर्वी ने बताया कि पीड़ित को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। उससे नहीं मिलने वाली सरकारी सुविधाओं व लाभ के संबंध में पूछताछ की। उसने बताया कि राशन, दवा व पेंशन मिल रही है, लेकिन उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं है। शौचालय के लिए भी राशि नहीं दी गई है। उसका नाम सूची में नहीं है। इस संबंध में गायघाट बीडीओ को उसका नाम आवास और शौचालय योजना की सूची में दर्ज कर जल्द सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

अन्य समाचार