जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा दोबारा बहाल होंगी

जम्मू कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (योजना आयोग) रोहित कंसल ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि पूरे जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जा रहीं हैं.

5 अगस्त 2019 को भारत सरकार ने जम्मू कस्मीर को स्वायत्तता देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर दिया था और इस राज्य को जम्मू और कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.
इसके बाद से ही यहां मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था.
2020 जनवरी में जम्मू और कश्मीर घाटी के कुछ इलाक़ों में 2जी इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं लेकिन हाईस्पीड इंटरनेट फिर भी अधिकतर जगहों पर नहीं पहुंचा.
बीते साल अगस्त में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक साल बाद यहां के दो जिलों में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी.
भारत सरकार के जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट बहाल करने के फ़ैसले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा तंज कसा है.
उन्होंने लिखा है, "4जी मुबारक, अगरस्त 2019 के बाद पहली बाद पूरे जम्मू कश्मीर में 4जी मोबाइल सेवा शुरू हो रही हैं. देर आए दुरुस्त आए."
,
source: bbc.com/hindi

अन्य समाचार