आरोपित को क्लीन चिट पर कोर्ट ने पीड़िता से मांगा जवाब

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

पुलिस की ओर से रेप के आरोपित को क्लीन चिट मिलने पर विशेष पॉक्सो कोर्ट ने पीड़िता से जवाब मांगा है। कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए पीड़िता को नोटिस भेजने का आदेश दिया है। बीस फरवरी की तिथि तय की गई है। इस दिन पीड़िता सदेह हाजिर होकर अपना पक्ष रखेगी।
मामला मीनापुर थाने के एक गांव से जुड़ा है। 16 वर्षीया किशोरी ने पड़ोस के युवक पर रेप करने के आरोप में महिला थाने में 16 मई 2019 को एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने एफआईआर के लिए मीनापुर थाने को आवेदन दिया था, लेकिन थानेदार ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था। इसपर पीड़िता ने वरीय अधिकारियों से फरियाद लगाई। तब महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच के बाद महिला थाने की पुलिस ने 28 सितंबर 2019 को नामजद आरोपित पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपित व पीड़िता के परिजन के बीच जमीन विवाद चल रहा है। जांच में आरोपित के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले हैं। अब पीड़िता की ओर से कोर्ट में पक्ष रखे जाने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

अन्य समाचार