बिहार के कैमूर में बड़ी घटनाः गंभीर बीमारी से तीन की मौत, जहरीली शराब पीने को लेकर चर्चा

जागरण टीम, कैमूर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुड़ासन व शिवपुरा गांव में शुक्रवार को अचानक तीन लोगों की मौत हो गई। चर्चा जहरीली शराब के सेवन की भी है, परंतु प्रशासन इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा। दो लोग गंभीर बताए गए हैं। मरने वालों में कुड़ासन गांव के नगीना बिंद का पुत्र लालू बिंद, सच्ची कहार का पुत्र राम केशी कहार के अलावा बगल के शिवपुरा गांव निवासी कतवारू पासवान का पुत्र चंद्रिका पासवान हैं।

चंद्रिका की मौत शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। उसे सिर्फ सांस लेने में तकलीफ बजाई गई। जबकि गांव में चर्चा है कि गांव के मोहन बिंद और धर्मेंद्र कहार भी साथ ही बीमार हुए हैं। पांचों को स्वजन अस्पताल लेकर चले तो रामकेशी कहार की भभुआ अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। लालू बिंदद की मौत घर से निकलने के दौरान हो गई। गंभीर रूप से बीमार मोहन बिंद और धर्मेंद्र कहार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि गुरुवार की रात पांचों ने कहीं शराब का सेवन किया। घर लौटने पर एक साथ पांचों की तबीयत खराब हुई। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही। तीन लोगों की मौत की पुष्टि पंचायत के मुखिया नागा पासवान ने की है। स्थानीय थाना प्रभारी रामानंद मंडल ने दो लोगों की मौत बीमारी से होने की पुष्टि की। पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया।

अन्य समाचार