नौ को ही होगी भाषा-2 के अनिवार्य विषयों की परीक्षा

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

नौ फरवरी को ही साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की भाषा-2 की परीक्षा ली जाएगी। भाषा-2 के तहत उर्दू, मैथिली, संस्कृत आदि में किसी एक को अनिवार्य विषय में रखने वाले परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किया गया है।
इंटर में भाषा 2 के तहत इन विषयों में किसी एक को परीक्षार्थी रखते हैं। इंटर में अतिरिक्त विषय के रूप में भी परीक्षार्थी इन विषयों में किसी एक का चयन करते हैं। अनिवार्य विषय की परीक्षा नौ फरवरी और अतिरिक्त विषय की परीक्षा 13 फरवरी को निर्धारित है।

अन्य समाचार