दूसरे फेज के लिए आज से दो केंद्रों पर टीकाकरण

मुजफ्फरपुर। व. सं.

जिले में दूसरे फेज का टीकाकरण शनिवार से दो केंद्रों पर शुरू होगा। नगर निगम और राजस्व कर्मियों के टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल में टीका केंद्र बनाया गया है। वहीं पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइन में टीका केंद्र बनाया गया है।
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार ने बताया कि प्रधान सचिव की ओर से निर्देश दिया गया है कि दूसरे फेज के टीकाकरण के लिए पहले दिन बड़े जिलों में दो केंद्र संचालित किए जाएंगे, जबकि छोटे जिलों में एक केंद्र रहेगा। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में 10500 फ्रंट लाइन वर्करों ने दूसरे फेज के लिए अपना नाम कोविड पोर्टल पर अपलोड किया है। जिनके नाम पोर्टल पर होंगे, वे टीका ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे फेज में निगम के 1395, पुलिस के 6700 व राजस्व विभाग के 2405 अधिकारी व कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। दूसरे फेज में करीब 25 हजार वर्कर टीकाकरण में शामिल होंगे।

अन्य समाचार