बिहार में कॉम्फेड ने दूध की कीमतें दो रुपये लीटर बढ़ाईं, घी, पनीर व मिठाइयां भी महंगी

जागरण संवाददाता, पटना : बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुई दरें सात फरवरी से लागू कर दी जाएंगी। दूध के अलावा घी, पनीर व मिठाइयों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। सुधा ने उपभोक्ताओं के लिए दूध की कीमतों में वृद्धि करने के साथ किसानों के लिए क्रय दर भी बढ़ा दी है। क्रय दर में औसतन एक रुपये 37 पैसे की वृद्धि की गई है। किसानों के लिए दूध की क्रय दर 30.74 रुपये से लेकर 39.57 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गई है। इसके अलावा समितियों के सचिव के मार्जिन में 0.5 फीसद की वृद्धि की गई है। कॉम्फेड के महाप्रबंधक राजीव वर्मा ने दूध की कीमतों में वृद्धि का कारण लागत में वृद्धि बताया है। कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में बिजली दर, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथिन व श्रम लागत में वृद्धि हुई है। लिहाजा, दूध की कीमतों में वृद्धि करना जरूरी हो गया था।

बढ़ी हुई दरें :
राज्य में दूध के प्रकार व दर (प्रति लीटर में)
फुल क्रीम : 52 रुपये
स्टैंडर्ड : 46
गाय दूध : 43
टोंड : 41
डबल टोंड : 37 रुपये
टी-स्पेशल : 40 रुपये
आधा लीटर की कीमत
फुल क्रीम : 26
स्टैंडर्ड : 23
गाय : 22
टोंड : 21
डबल टोंड : 19
टी-स्पेशल : 20
झारखंड के लिए दूध की कीमतें
दूध का प्रकार : एक लीटर : आधा लीटर की कीमत
फुल क्रीम : 54 : 27
स्टैंडर्ड : 48 : 24
गाय : 45 : 23
टोंड : 43 : 22
डबल टोंड : 39 : 20
टी-स्पेशल : 42 : 21
घी आधा लीटर : 250 रुपये
पनीर 200 ग्राम : 70 रुपये
पेड़ा 250 ग्राम : 100 रुपये
गुलाब जामुन प्रति किलो : 220 रुपये
मक्खन 100 ग्राम : 48 रुपये
बालूशाही प्रति किलो : 220 रुपये
रसगुल्ला प्रति किलो : 210 रुपये
पशु आहार व दही के पैक में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी
सुधा के कप व जार में पैक दही और टेट्रा पैक के मिल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसी तरह पशु आहार के दाम भी नहीं बढ़े हैं। इसके पहले नवंबर 2019 में दूध की कीमतों में वृद्धि की गई थी।

अन्य समाचार