मुजफ्फरपुर में इस साल बनकर तैयार हो जाएगा बहुउद्देशीय स्टेडियम, जानिए इसकी खासियत

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता । जिले के खिलाडिय़ों के लिए इस साल इस साल सिकंदरपुर में बहुउद्देशीय स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। निविदा के बाद इसको तैयार करने का जिम्मा साई इंजीकॉन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। एक सप्ताह के अंदर मुजफ्फरपुर स्मार्ट कंपनी प्रा. लि. एवं साई इंजीकॉन के बीच एकरारनामा हो जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तैयार होने वाला यह मल्टीपरपज स्पोट्र्स स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां क्रिकेट के साथ फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, जिम्नास्टिक व जिमनैजियम की सुविधा उपलब्ध होगी। स्विमिंग पूल एवं स्क्वैश कोर्ट भी होगा। स्टेडियम में फ्लड लाइट्स की व्यवस्था होगी। सीसीटीवी निगरानी की यहां व्यवस्था होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने चयनित एजेंसी को एकरारनामा को आमंत्रित किया है। सिकंदरपुर स्टेडियम सालों से अधूरा पड़ा हुआ था। मैदान की हालत भी दयनीय हो गई थी। स्मार्ट सिटी परियोजना से स्टेडियम के जीर्णोद्धार होने पर खिलाडिय़ों को न सिर्फ अभ्यास की सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि बड़े मैचों का यह आयोजन भी हो सकेगा।

25 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट मिनी सिटी बस एवं ई-रिक्शा पड़ाव
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में 25 स्थानों पर छोटे वाहनों के ठहराव के लिए स्मार्ट सिटी मिनी बस एवं ई-रिक्शा पड़ाव का निर्माण होगा। इसके निर्माण का जिम्मा मेसर्स दुर्गा कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है। इसके निर्माण पर 4.38 करोड़ रुपये होंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी एवं चयनित इस एजेंसी के बीच एकरारनामा की तैयारी चल रही है। सभी पड़ावों पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। पानी पीने के लिए वाटर एटीएम की सुविधा होगी। प्रत्येक स्टॉप पर इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड लगा होगा।

अन्य समाचार