जीवन में बदलाव के लिए स्वच्छता, स्वास्थ्य व शिक्षा महत्वपूर्ण

आरा: नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रंजीत सिन्हा ने कहा कि जीवन में बदलाव के लिए स्वच्छता, स्वास्थ्य व शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे जिले के बड़हरा प्रखंड के गजियापुर में व‌र्ल्ड विजन और सीसीएचटी, भोजपुर के तत्वाधान में किशोरी बालिकाओं के बीच हाइजीन कीट वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। टूगेदर फॉर चिल्ड्रेन, फॉर चेंज एंड फॉर लाइफ पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एकजुटता एवं संकल्प से बदलाव की शुरुआत होती है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरुरी है, क्योंकि गंदगी से कई प्रकार की बीमारियों से हम प्रभावित हो जाते हैं और इसका कुप्रभाव अपने शरीर के साथ-साथ परिवार और समाज पर भी पड़ता है। जो हमें आर्थिक संकट में डाल देता है। सीसीएचटी के जिला उप संयोजक रामनाथ ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम किशोरी उम्र की बालिकाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस उम्र में उनको शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं अभिभावकों को विशेष रुप से इनके स्वास्थ्य पर नजर रखने की जरुरत है। बालिकाओं को अपने जीवन में बदलाव हेतु स्वच्छता को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का बेहतर निर्माण किया जा सके। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर करते हुए व‌र्ल्ड विजन के कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति रंजन नायक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सशक्त करना है ताकि समरस परिवार एवं समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अवधेश ने किया। अन्य प्रमुख वक्ताओं में अनिल कोरामति, चाइल्ड कोआर्डिनेटर किरण हारुन आदि थे।

अन्य समाचार