स्वास्थ्य निदेशालय की टीम ने एमसीएच का लिया जायजा

मुजफ्फरपुर। व. सं.

केंद्र सरकार की लक्ष्य (लेबर रूम क्वालिटी इक्विपमेंट इनिशिएटिव) योजना के तहत स्वास्थ्य निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित मातृ शिशु हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। टीम की अगुवाई कर रहीं डॉ. प्रीति मदान ने लेबर रूम, जच्चा-बच्चा वार्ड और ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया।
टीम ने मैटरनिटी और ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं व सुविधाएं की जानकारी एमसीएच के कर्मचारियों से ली। मुख्य रूप से अस्पताल की सेवाओं, मरीजों के अधिकार, अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर, सपोर्ट सर्विसेज (सुरक्षा, लाउंड्री, खाना), क्लीनिक सर्विसेज, ओटी, लेबर रूम व क्वालिटी मैनेजमेंट की जानकारी ली। टीम ने सर्जरी से बच्चा नहीं होने पर आपत्ति जतायी। अधिकारियों ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भारत सरकार ने लक्ष्य योजना की शुरुआत की है। इसके जरिए लेबर रूम और आपरेशन थियेटर में प्रसूता को आधुनिक सुविधाएं दी जानी हैं।

अन्य समाचार