30 प्रतिशत से कम उपभोक्ताओं वाले इलाके का ट्रांसफॉर्मर होगा बंद

मोतीपुर विद्युत सब डिविजन परिसर में अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने शुक्रवार को कर्मियों के साथ बैठक की। राजस्व वसूली में धीमी गति पर उन्होंने कनिय अभियंता को फटकार लगाते हुए अभियान चलाकर राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता ने 10 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का निर्देश दिया। बिजली चोरी करने वालों पर सख्ती बरतने को कहा। उन्होंने मोतीपुर के सभी कनिय अभियंताओं को 30 प्रतिशत से कम उपभोक्ताओं वाले इलाके का ट्रांसफॉर्मर बंद करने को कहा है। बताया कि अब तक 7 ट्रांसफॉर्मरों को बंद किया जा चुका है। मौके पर सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार व अन्य कर्मी भी थे।

अन्य समाचार