ड्यूक हॉस्टल की छत पर 22 किलोवाट बिजली का होगा उत्पादन

एलएस कॉलेज को सोलर एनर्जी से रोशन करने पर काम शुरू हो गया है। ड्यूक हॉस्टल की छत पर सोलर प्लांट शुक्रवार से लगना शुरू हो गया। ब्रेडा (बिहार अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान) की ओर से लगभग 22 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए एलएस कॉलेज ड्यूक हॉस्टल की छत पर लगभग 2000 स्क्वायर फीट में सोलर प्लांट लगाया जा रहा है।

ब्रेडा के निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि एलएस कॉलेज ऐतिहासिक कॉलेज है। इसे हेरिटेज कॉलेज का दर्जा प्राप्त हो चुका है। ऐसे में ब्रेडा की ओर से कॉलेज में सोलर प्लांट लगाकर मुफ्त बिजली दी जाएगी। सोलर प्लांट के माध्यम से उत्पन्न बिजली की तीन विशेषताएं हैं। कहा कि प्रदूषण मुक्त बिजली मिलेगी, कॉलेज को पूरी तरह मुफ्त बिजली मिलेगी व सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली की खपत काफी कम होगी। प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने ब्रेडा के निदेशक के प्रति आभार जताया। कहा कि एलएस कॉलेज सोलर एनर्जी के माध्यम से कई काम कर सकेगा। कॉलेज में 24 घंटे बिजली बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हो पाएगी।

अन्य समाचार