किसान चक्का जाम LIVE: दिल्ली-NCR में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री, रिजर्व फोर्स के करीब 50 हजार जवान तैनात

तीनों कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करे सरकार: सुखबीर सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को कहना चाहूंगा कि देश की आवाज, देश के किसानों की बात सुननी चाहिए और जल्दी ही ये 3 कानूनों को रद्द करना चाहिए।
किसानों के चक्का जाम के मद्देनजर हरियाणा के पलवल में सुरक्षा कड़ी
किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर हरियाणा के पलवल में सुरक्षा कड़ी की गई है।
हरियाणा: किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। इसके मद्देनज़र पलवल में सुरक्षा कड़ी की गई है। pic.twitter.com/K8eH1JRbyU
चक्का जाम के मद्देनजर शाहजहांपुर बॉर्डर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती
किसान संगठनों द्वारा देश भर में आज चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए शाहजहांपुर बॉर्डर (दिल्ली-राजस्थान बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे।
टिकरी बॉर्डर पर भी ड्रोन से रखी जा रही नजर
# I Delhi: Drone cameras deployed in the national capital to monitor the situation in the wake of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Tikri border. pic.twitter.com/fQNfd0CNN3
किसानों का चक्का जाम: लोनी बॉर्डर पर सुरक्षा बल ड्रोन से रख रहे नजर
किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर लोनी बॉर्डर पर निगरानी रखने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
# किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में चक्का जाम के आह्वान के मद्देनज़र लोनी बॉर्डर पर निगरानी रखने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। https://t.co/YPqScBZ4QP pic.twitter.com/SimHDOnqy7
किसानों के चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली-NCR में सुरक्षा कड़ी, ड्रोन से रखी जा रही नजर
Security tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLy
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री, रिजर्व फोर्सेस के करीब 50 हजार जवान तैनात
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्सेस के लगभग 50,000 जवान तैनात हैं। किसी भी गड़बड़ी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों को प्रवेश और निकास के लिए अलर्ट पर रखा गया है।
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR region. At least 12 metro stations in the national capital have been put on alert for closing the entry & exit, in view of any disturbance: Delhi Police#FarmersProtest https://t.co/40jTX4M9av
चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर और दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती
किसानों के चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर और दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की भी आज तैनाती की गई है।
To assist Delhi Police in maintaining law and order situation amid 'Chakka Jaam' call by farmers, Paramilitary Forces have been deployed at various parts of Delhi-NCR including borders. pic.twitter.com/J9Js2LLH1B
किसानों के चक्का जाम को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों का आज पूरे देश में चक्का जाम का आह्वान। इसके मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी की गई है।
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों का आज पूरे देश में चक्का जाम का आह्वान। इसके मद्देनज़र सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी की गई है। #ChakkaJaam pic.twitter.com/r37RfkGcxq
दिल्ली: किसानों के चक्काजाम के मद्देनजर लाल किले पर सुरक्षा बेहद कड़ी
किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। इसको देखते हुए लाल किला पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है।
Delhi: Heavy deployment of police personnel at the Red Fort as a preventive measure to dispel actions resulting from calls for 'Chakka Jaam' by farmer unions protesting the farm laws pic.twitter.com/IgHF11YWyg
सिंघु, गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, किसान नेताओं की अपील- चक्का जाम को बनाएं सफल
कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देश भर में चक्का जाम का ऐलान किया है। सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों से आज के चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है। किसानों ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड को इससे बाहर रखा है। बावजूद इसके दिल्ली पुलिस अलर्ट है। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंस की वजह से पुलिस इस बार कोई ढिलाई बरतना नहीं चाहती। दिल्ली पुलिस ने सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
Delhi: Extensive barricading measures undertaken at Ghazipur border with water cannon vehicles deployed, as a preemptive measure to deal with possible disturbances resulting from 'Chakka Jaam' calls by farmer unions protesting farm lawsVisuals from the Delhi side of the border pic.twitter.com/wQcfu5CTDN

अन्य समाचार