धनबाद जेल से रची गई गाजियाबाद में हत्या की साजिश, यूपी STF ने की पूछताछ 

झारखंड की धनबाद जेल में बंद नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हत्या की साजिश रच दी। शुक्रवार को इलाहाबाद एसटीएफ के डीएसपी नविंदु नवीन अपनी टीम के साथ धनबाद मंडल कारागार पहुंचे और जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के शूटर धर्मेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू से पूछताछ की। प्रयागराज की एसटीएफ नीरज सिंह की हत्या का आरोपी अमन सिंह से भी पूछताछ कर रही है। अमन को धनबाद जेल से रांची के होटवार जेल में शिफ्ट किया गया था।

जेल में रहकर ही नीरज सिंह की हत्या के लिए मुहैया कराया था शूटर जेल में रहकर ही धर्मेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू ने नीरज सिंह की हत्या के लिए शूटर उपलब्ध कराया था। इसकी पुष्टि होने के बाद यूपी की जेल से रिंकू को धनबाद लाया गया था। शूटर अमन सिंह भी धनबाद जेल में रहकर लगातार रंगदारी वसूलने और व्यवसायियों को धमकी देता रहा। काफी दबाव के बाद उसे धनबाद जेल से हटाकर रांची के होटवार जेल में शिफ्ट किया गया लेकिन हाल के दिनों में धनबाद के स्थानीय युुवकोंं का गिरोह तैयार कर जेल में ही रह कर व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा है और लगातार धमकियां दे रहा है। कई थानों में उसके विरुद्ध एफआई आर दर्ज की गई है। कोयले के कारोबार में ही उसकी कई लोगों से अदावत हो चुकी है।

अन्य समाचार